Rajasthan Star Pracharak : राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें से तीन राज्यसभा सदस्य राजस्थान से ही हैं. मगर, रोचक बात यह रही कि इनमें से किसी ने एक भी जनसभा नहीं की. इतना ही नहीं हरियाणा के रणदीप सिंह सुरजेवाला जाट वोटर्स सीट पर भी नहीं गए. सुरजेवाला का यहां पर कई कांग्रेसी नेता इंतजार करते रहे.


महाराष्ट्र से आने वाले मुकुल वासनिक भी यहां नहीं आये. जबकि, जयपुर में एक जनसभा में सोनिया गाँधी के साथ प्रमोद तिवारी आये थे. अब, कांग्रेस के ही नेता इन स्टार प्रचारकों के दौरे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. इन नेताओं के यहां पर दौरे न होने से स्थानीय नेताओं को बड़ी मेहनत करनी पड़ी है. मुकुल वासनिक को स्टार प्रचारक की लिस्ट में 15 वें नंबर पर रखा गया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला को 17 वें, प्रमोद तिवारी को 18 वें स्थान पर रखा गया था.


जिन विधायकों ने चुना उनमें से कई मैदान में 


राज्यसभा के चुनाव में जहां एक तरफ होकर कांग्रेस के विधायकों ने मतदान किया था. उनमें से कई जब मैदान में गए तो यही राज्यसभा सदस्य उनके प्रचार में नहीं आये. झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र ओला, सवाईमाधोपुर-टोंक से विधायक हरीश मीणा, दौसा से कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा, अलवर से कांग्रेस विधायक ललित यादव मैदान में हैं. इन विधायकों का चुनाव भी बेहद मजबूत माना जा रहा है. लेकिन इनके लिए ये दिग्गज स्टार प्रचारक प्रचार के लिए नहीं आये. 


क्या कहना है कांग्रेस का ? 


कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि इस बार इंडिया एलायंस की जिम्मेदारी मुकुल वासनिक देख रहे हैं. इसके साथ ही देशभर में हो रहे राष्ट्रीय नेताओं के दौरों की जिम्मेदारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के पास थीं. इसलिए ये लोग नहीं आ सके. हालांकि, प्रमोद तिवारी एक बार जयपुर में आये थे. उस दिन सोनिया गांधी, प्रियंका भी आईं थी.