Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Result Date: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल शनिवार (1 जून) को होने जा रहा है. डेढ़ माह से ज्यादा समय तक चले आम चुनाव के लिए चुनावी रैलियां, सभाएं थम और सियासी रस्साकशी पर ब्रेक लग चुका है. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव पहले ही संपन्न हो चुके हैं.


ऐसे में अब 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव के वोटों की मतगणा को लेकर काउंट डाउन शुरू हो चुका है. हर लोकसभा सीट पर मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. यह भी तय हो चुका है कि कितने राउंड में कहा मतगणना होगी. 


4 जून को अटकलों पर लग जाएगा ब्रेक
फिलहाल रुझान दोपहर तक आना शुरू हो जाएंगे, शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि अगले पांच साल तक देश की सत्ता किसके हाथ में होगी. राजस्थान के मेवाड़-वागड़ की बात करें तो यहां 4 लोकसभा सीट हैं. 


चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, तो वागड़ में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत और कांग्रेस के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना जैसे दिग्गज मैदान में है. जिनकी किस्मत का फैसला 4 चुनाव को होगा.


बांसवाड़ा लोकसभा सीट 
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की बांसवाड़ा लोकसभा सीट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार बांसवालड़ा से भारतीय जनता पार्टी की तरफ पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय मैदान में हैं, उन्हें भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत से कड़ी टक्कर मिल रही है. 


इस सीट पर पहली बार रिकॉर्ड 73.88 फीसदी मतदान हुआ था. फिलहाल मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. बांसवाड़ा सीट पर होने वाली मतगणना में सबसे ज्यादा राउंड मतों की गणना भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीय के गढ़ बागीदौरा में होगी.


मतगणना के दौरान बागीदौरा के 340 बूथ पर 27 राउंड में मतगणना पूरी होगी. इस बार बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ है. 4 जून को उपचुनाव के मतों की गणना भी की जाएगी. इसके यहां के 7 विधानसभा सीटों सभी बूथों पर 18 से 22 राउंड में मतगणना होगी.


राजसमंद लोकसभा सीट
राजसमंद लोकसभा सीट से पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद थी. अब यहां से बीजेपी से मेवाड़ राजघराने की बहु महिमा कुमारी और कांग्रेस से दामोदर गुर्जर की टक्कर है. यहां 2135 ईवीएम मशीनों से मतों की गणना होगी. 


सबसे ज्यादा नागौर जिले में आने वाली मेड़ता विधानसभा में 28 राउंड में मतगणना होगी. इसके अलावा अन्य विधानसभाओं में 24 से 27 राउंड मतगणना होगी. बीते साल संपन्न हुए विधासभा चुनाव में राजसमंद सीट की सभी 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था.


उदयपुर लोकसभा सीट
मेवाड़ की सबसे प्रमुख उदयपुर लोकसभा सीट मानी जाती है. यहां से दो पूर्व ब्यूरोक्रेट्स आमने सामने है. बीजेपी से पूर्व परिवहन आयुक्त मन्नालाल रावत और कांग्रेस से पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा में कांटे टक्कर है. उदयपुर में सबसे ज्यादा खेरवाड़ा विधानसभा में 23 राउंड में मतगणना होगी. 


इसको कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और हालिया विधासभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिली की थी. इसके अलावा 7 विधानसभा सीटों पर 17 से 22 राउंड में गणना होगी. यहां की 8 विधानसभाओं में 6 पर बीजेपी, तो एक कांग्रेस और एक पर भारत आदिवासी पार्टी का विधायक है.


चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट  
इस सीट का शुमार हाट सीटों में होता है. यहां दोनों ही प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता आमने सामने हैं. बीजेपी की तरफ से चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मैदान में हैं तो कांग्रेस पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना मैदान में है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं. यहां सबसे ज्यादा 23 राउंड में मतगणना होगी. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी का कब्जा है. एक सीट पर निर्दलीय (बीजेपी समर्थित) और एक पर कांग्रेस का विधायक है.


ये भी पढ़ें: कोटा बूंदी सीट के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, इतने राउंड में होगी काउंटिंग