Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम से जुटे हैं. सभी पार्टियों के जीत के अपने-अपने दावे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस बार पूरी 25 सीटें जीतेगा. 


वहीं कई प्रत्याशियों के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कई सीटों पर मिसकम्यूनिकेशन हो गया था, लेकिन हम सभी सीटें जीतेंगे.


 






इसके साथ ही सचिन पायलट ने ईडी की कार्रवाई पर कहा, "अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए मैं इसका समर्थन करता हूं, लेकिन बदले की भावना से कार्वाई नहीं होनी चाहिए. 


पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबा रही है. कार्रवाई प्रभावी होनी चाहिए, जिससे भविष्य में युवाओं में विश्वास पैदा हो, इस दिशा में काम करना चाहिए.


बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने करारी शिकस्त दी थी. पिछली बार बीजेपी ने राजस्थान में 24 सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट आरएलपी के खाते में गई थी. वहीं इस बार कांग्रेस ने नतीजों में उलटफेर का दावा किया है. बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे. इसमें पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे, जबकि दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे.


ये भी पढ़ें


राजस्थान में पीएम मोदी के दौरे के चार दिन बाद चुनावी प्रचार करने क्यों आ रहे कांग्रेस के दिग्गज? बनाया ये खास प्लान