Rajasthan Lok Sabha Election: 'साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ...', BJP को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटें उनकी पार्टी जीतेगी. बीजेपी में खतरे की घंटी बज चुकी है.
Lok Sabha Elections 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान में सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे और पार्टी को बहुमत मिलेगा.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी को लेकर बडा़ दावा करते हुए कहा, ''जहां भी पहले चरण का मतदान हुआ है वहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ होने वाली है.''
बीजेपी में खतरे की घंटी बज चुकी- सचिन पायलट
राजस्थान में बीजेपी की जीत के दावे के सवाल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जवाब दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''राजस्थान में दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी. मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जो रुझान या फीडबैक आ रहे हैं, उसे देखकर कांग्रेस के वर्कर्स काफी उत्साहित है. बीजेपी में खतरे की घंटी बज चुकी है''.
#WATCH | Raipur: Congress Chhattisgarh Incharge Sachin Pilot says, "All candidates of the Congress will win. Congress will get the majority... 'South se Saaf, North se Half' is going to happen with the BJP... In Rajasthan, the Congress will win more seats than the BJP in both… pic.twitter.com/gHCG8nGvNw
— ANI (@ANI) April 20, 2024
जनता का मूड कांग्रेस के पक्ष में है- सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट से पत्रकारों ने जब सवाल किया गया है कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह प्रचार के लिए आ रहे हैं तो इससे क्या फर्क पड़ेगा? इस सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि वो सभी यहां आएंगे लेकिन जनता अब कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है.
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें 12 सीटों पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई. इस बार 57.87 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण में बीकानेर, सीकर, चूरू, गंगानगर, झुंझूनूं, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद चुनाव मैदान में उतरे 114 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. राजस्थान की 25 में से बाकी 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: