Rajasthan Lok Sabha Election: 'पहले चरण के मतदान में बैकफुट पर आ गई है बीजेपी...', जानें और क्या बोले सचिन पायलट?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है.
![Rajasthan Lok Sabha Election: 'पहले चरण के मतदान में बैकफुट पर आ गई है बीजेपी...', जानें और क्या बोले सचिन पायलट? Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Sachin Pilot targets BJP claims victory of India alliance Rajasthan Lok Sabha Election: 'पहले चरण के मतदान में बैकफुट पर आ गई है बीजेपी...', जानें और क्या बोले सचिन पायलट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/b23d64f9bf0cb96bfea7a8539dc129351713792727534304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पायलट आज केरल के वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी जमकर घेरा. साथ ही सचिन पायलट ने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है.
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय चुनाव है. चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए. सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं.
पायलट ने दावा करते हुए कहा कि केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है. पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं. इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे.
इसके अलावा पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता ये अच्छी तरह से जानती है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम अपनी संख्या बढ़ाएंगे और 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सचिन पायलट ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ये बातें क्यों कह रहे हैं. इसका कोई कारण नहीं है. हमारा घोषणापत्र इस देश की समृद्धि का घोषणापत्र है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं. ये देश सबका है."
उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों से पता चलता है कि वे नतीजों से काफी घबराए हुए हैं. पायलट ने दावा किया कि केरल में यूडीएफ 20 में से 20 सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)