Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने में कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी से पीछे है. 6 अप्रैल को कांग्रेस के दिग्गज आएंगे. एक तरफ जहां देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह यहां पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. दूसरी, तरफ कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जयपुर में ही कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. अहम बात है कि इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इसी मंच से कांग्रेस एक जुटता का सन्देश भी देना चाह रही है. विद्याधरनगर में होने वाली इस जनसभा से कई सीटों को साधने की तैयारी है. जिस दिन यह कार्यक्रम होगा तब तक दोनों चरणों के लिए नामांकन हो चुका होगा.
पीएम और गृहमंत्री ने कई सीटों को साधा
वहीं विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से बीजेपी बेहद उत्साहित है. चूंकि, राजस्थान में बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को ही चेहरा बनाया गया था. जिसपर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी हार मिली है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में कई सीटों को साधने की तैयारी कर ली है. उनके दौरे आज से राजस्थान में शुरू हो रहे हैं.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कई सीटों पर अपने दौरे पूरे और शुरू कर लिए हैं. इसके साथ ही सीकर में शाह ने रोड शो भी किया है. बीजेपी पूरी तरह से आक्रामक तरीके से प्रचार में जुट गई है.
कांग्रेस अब ताकत दिखाने उतरेगी
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस अभी सोच-समझ में लगी है. इसका असर लोकसभा चुनाव पर दिख रहा है. जहां अभी तक कांग्रेस बांसवाड़ा में उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. सूत्रों का कहना है कि वहां पर अभी सीट समझौते में जा सकती है. इसके साथ ही अशोक गहलोत राजस्थान से ज्यादा बाहर के राज्यों में देखे जा रहे हैं. यहां पर हर सीट पर प्रत्याशी अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार छह अप्रैल को कांग्रेस के दिग्गज राजस्थान में अपनी ताकत दिखाने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: 'संविधान में अगर बदलाव करना होता है तो...', BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के बयान से बवाल