Bharatpur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर लोकसभा में 75 फीसदी से ऊपर मतदान हो इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 


स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा है. शुक्रवार (12 अप्रैल) को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव स्वीप समन्वयक दूल्हा बने. इस दौरान वह सरकारी कर्मचारियों की बारात लेकर शहर में मतदाताओं को जागरूक करने निकले. 


अधिकारियों ने निकाली विशेष बारात
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. जहां सरकारी कर्मचारी बैंड बाजा बारात लेकर शहर में निकले. जिसमें जिला स्वीप समन्वयक ओमप्रकाश कुंतल को दूल्हा बनाकर घोड़े पर बैठाया गया. 
 
उनके पीछे सरकारी कर्मचारी बैंड बाजे के साथ डांस करते हुए और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के नियत से बाराती बनकर निकले. इस दौरान विशेष बारात में सरकारी शिक्षक, अधिकारी, डीएलओ सहित बीएलओ स्काउट की छात्र-छात्राएं शामिल रहे. 


साल 2024 में 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य
भरतपुर लोकसभा सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 59 फीसदी के लगभग मतदान हुआ था. इस बार यानी साल 2024 लोकसभा चुनाव में यहां पर 21 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की कोशिश है कि इस बार मतदान फीसदी 75 फीसदी से अधिक रहे.


चुनाव आयोग की कोशिश है कि इस बार मतदान 75 फीसदी से ज्यादा हो. इसके लिए प्रशासन की तरफ से विशेष मुहिम चलाई जा रही है. जिसके लिए जिला निर्वाचन आयोग लोगों को अपने मताधिकारा का इस्तेमाल करने के लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. जिससे लोगों को घरों से मतदान केंद्रों तक लाने में मदद मिले.


स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य
भरतपुर लोकसभा सीट के स्वीप समन्वयक ओम प्रकाश कुंतल ने बताया कि यह जो स्वीप वोट बारात निकाली गई है, उसका उद्देश्य वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव है. निर्वाचन आयोग का लक्ष्य 75 फीसदी मतदान को प्राप्त करने के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप वोट बारात निकाली गई है.


कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों लोग
इस वोट बारात में वोट बारात में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारी भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के शारीरिक शिक्षक, सीएलओ, बीएलओ, एनसीसी, एनएसएस,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बारात में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया है.


पंफलेट से किया गया जागरुक
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में लोगों को पंफलेट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया है. वोट बारात शुक्रवार (12 अप्रैल) को कुम्हेर गेट से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली गई है. स्वीप समन्वयक के मुताबिक, 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में युवा और सखी बूथ होगा खास, निर्वाचन आयोग ने वोटर्स को लुभाने के लिए तैयार किया प्लान