Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान कराने के लिए मतदान दल गुरुवार (25 अप्रैल) को रवाना होंगे. कोटा में मतदान के लिए रवानगी से पहले मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में दो पालियों में होगा.
इस बार जिले में 1507 बूथों पर लगभग 10 हजार मतदान कर्मी निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतिम प्रशिक्षण आज होगा. जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम के पास ही स्थापित कर ईवीएम और सांविधिक सामग्री प्रदान की जाएगी.
ये रुट रहेंगे बंद
प्रत्येक विधानसभा के लिए दो काउंटर स्थापित किए गए हैं. इसी तरह विभिन्न सामग्री के वितरण के लिए काउंटर बनाए गए हैं. वाहनों पर विधानसभावार अलग-अलग रंग की स्लीप लगाने की व्यवस्था की गई है. मतदान दलों की रवानगी के कारण अग्रसेन चौराहा से जेडीबी रोड, बड़ तिराहे से स्टेशन रोड बंद रहेगा.
जिला मुख्यालय से सभी बूथों पर रहेगी नजर
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 755 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. वेब कास्टिंग के जरिए दूर दराज स्थित मतदान केंद्र की हर गतिविधि पर जिला मुख्यालय से नजर रखी जा सकेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी और संबद्ध अधिकारियों द्वारा इस तकनीकी सुविधा के माध्यम से बूथ की गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया जा सकेगा.
755 केंद्रों पर वेब कास्टिंग से पैनी नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि कोटा जिले में कुल 1507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 755 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए कैमरे से पैनी निगाह रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग से संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और निर्वाचन शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने में यह व्यवस्था मददगार होगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में छिड़ी रार! सुखजिंदर रंधावा ने मंच से ही इन विधायकों को पार्टी से निकालने का दिया आदेश