Rajasthan Lok Sabha Election: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया, कहा- 'बन रहा ऐसा माहौल कि...'
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है. राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. यहां 19 और 26 अप्रैल को मतदान कराया जाना है.

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के दिग्गज नेता जोधपुर (Jodhpur) में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर एकजुटता का संदेश देने के लिए सभी नेता पहुंच रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Juli) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी करेगी और उनसे ज्यादा सीटें जीतेगी.
एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी अंतर से प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं. इस पर जूली ने कहा कि हम इस पर विश्वास नहीं करते. जूली ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश के अंदर कांग्रेस के प्रति माहौल बन रहा है.
बीजेपी अपने वादे में रही फेल- जूली
टीकाराम ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पीएम मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और जो जनता से वादे किए. जैसे-अच्छे दिन लाने का वादा, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा, किसान की आय दुगनी करने का वादा, काला धन को वापस लाने का वादा, महंगाई को कम करने का वादा, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा, डॉलर को रुपए के बराबर लाने का वादा, भारत को विश्व गुरु बनाने का वादा महिलाओं को सुरक्षा का वादा इन सभी वादों को पूरा करने में वह फेल हो गए.
टीकाराम जूली ने कहा, ''पिछले चुनाव में पुलवामा कांड हुआ. जिसमें हमारे 40 जवान की शहादत हो गई. उनकी शहादत के नाम पर वोट मांग कर सरकार में आ गए. दूसरी बार जीत गए. उसके बाद पूरे 5 साल निकल गए. इन्होंने ऐसी कोई भी एक योजना नहीं बनाई. जिससे इस देश के गरीब का भला हुआ हो. युवाओं का भला हुआ हो.''
जूली ने कहा कि युवाओं को ठगने के लिए अग्निवीर लेकर आ गए, 17 साल का युवा अग्निवीर में शामिल होता है और 21 वर्ष की उम्र में वह रिटायर हो जाएगा. अगर गलती से वो अग्निवीर कभी शहीद हो गया तो उसको शाहिद का दर्जा भी नहीं मिलेगा.
किसानों के लिए कीलें बिछाई जाती हैं- जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम ने कहा कि आज किसान एमएसपी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनके पैरों में कीलें बिछाई जा रही हैं. कंक्रीट की दीवारें बनाई जा रही हैं. किसान को आतंकवादी बताया जा रहा है. आतंकवादी जैसे लोग देश में घूम रहे हैं. यहां तक की संसद में लोग घुस जाते हैं. किसी को पता नहीं चलता है. आईबी इंटेलिजेंस सब फेल है.
ईडी के जरिए वसूल रहे चंदा- जूली
टीकाराम ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मुद्दे पर कहा कि किस तरह से इन्होंने चंदे के नाम पर धंधा किया है. ईडी और इनकम टैक्स भेज कर लोगों से चंदा वसूल रहे हैं. इन लोगों ने जो बीफ़ निर्यात करते हैं. गौ माता का मांस बेचते हैं उनसे चंदा लिया है. इन लोगों ने राहुल गांधी जी की सदस्यता निरस्त करने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम इन्होंने किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election: उम्मीदवारों के दिख रहे अनूठे अंदाज, फसल काटकर तो कभी ठुमके लगाकर मांग रहे वोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

