Rajasthan Election 2024: राजस्थान में पहले दिन दो नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा, इन 3 दिन नहीं होगा नामांकन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दो चरणों मतदान होंगे. पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. पहले दिन मात्र 2 नेताओं ने नामांकन दाखिल किया.
![Rajasthan Election 2024: राजस्थान में पहले दिन दो नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा, इन 3 दिन नहीं होगा नामांकन rajasthan lok sabha election 2024 two candidates files nomination ann Rajasthan Election 2024: राजस्थान में पहले दिन दो नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा, इन 3 दिन नहीं होगा नामांकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/cb96dfa9448a0d81d56690c3d72caf6d1711002898371124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन बुधवार (20 मार्च) को जयपुर की दोनों सीटों के लिए दो नामांकन हुए हैं. पहले चरण में कुल 12 सीटों के लिए मतदान होंगे. रोचक अपडेट यह है कि 23, 24 और 25 मार्च को नामांकन नहीं किये जा सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम दिन जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं. पहले चरण में 12 सीटें हैं और दूसरे चरण में कुल 13 सीटें हैं. राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. इसबार अभी किसी बड़े चेहरे ने नामांकन नहीं दाखिल किया है.
इन्होंने किया नामांकन
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशांक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा ने अपना नाम प्रस्तुत किया है.
27 मार्च तक होंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकते हैं. 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किये जा सकेंगे.
28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं, 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे और चार जून को मतगणना की जाएगी. आज नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जबकि, कांग्रेस और बीजेपी ने जयपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)