Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गए हैं. अब 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. वोटिंग होते ही एग्जिट पोल एनडीए की जीत का अनुमान लगा रहे हैं जबकि इंडिया गठबंधन 295 सीटों के साथ अपनी सरकार बनने की बात कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान के उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा ने खुद की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, "भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों ने भी कांग्रेस को अंदरूनी रूप से समर्थन दिया है. मैं मानता हूं कि मैं एक एक लाख वोटों से जीतूंगा."

 

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने बताया, "भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों को अंदाजा हो गया था कि भारत आदिवासी पार्टी को वोट देने का मतलब बीजेपी को प्रोत्साहित करना है. क्योंकि बीजेपी सत्ता में आई तो लोकतंत्र का गला घोटा जाएगा. वो लोग संविधान के साथ छेडछाड़ करेंगे. इसी कारण भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों ने अंदरूनी रूप से कांग्रेस को वोट दिया है. ऐसे मैं मानता हूं कि कांग्रेस यहां से 8 में से 6 विधानसभा में बढ़त हासिल करेगी. उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण में कांग्रेस पीछे रह सकती है."

 

BJP दबाव बनाना चाहती है- ताराचंद मीणा
उन्होंने आगे कहा कि "भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटें आना बता रही है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता को भ्रमित करना मुख्य उद्देश्य है. वास्तविकता में इंडिया गठबंधन की 295 सीटें जीतने जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामों में "इंडिया" गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है. यह चुनाव जनता ने खुद लड़ा है. जनता खुद चाहती है कि 10 साल का यह जो बीजेपी का कुशासन है, इसमें परिवर्तन हो और "इंडिया" गठबंधन की सरकार बने."