Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी रणभूमि सेट हो चुकी है. प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. प्रदेश में सियासी दलों की तरफ से लगातार प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जोरशोर से तैयारियों में जुटा है. 


इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव में कई नवाचार देखने को मिलने वाले हैं. इस बार युवा और सखी बूथ भी होंगे, जिस पर कुछ विशेष होगा. उदयपुर निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि सबसे बड़े उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है. 


उदयपुर निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अरविंद पोसवाल इस चुनाव में आयोग की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ तैयार किए जा रहे हैं. वहीं एक विशेष बूथ दिव्यांगों के लिए रहेगा. उन्होंने बताया कि इन बूथों का संचालन संबंधित श्रेणी के मतदान दल ही करेंगे. 


महिलाएं संभालेंगे सखी बूथों की व्यवस्थाएं
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. इनमें से उन बूथों को प्राथमिकता दी गई है, जहां पर महिला वोटर की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक है.


इन बूथों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल के सभी कार्मिक महिलाएं ही रहेंगी. इसके अलावा इन बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी यथासंभव महिला सुरक्षाकर्मियों पर ही रहेगी.


युवा बूथ पर तैनात रहेंगे इस आयु के कार्मिक
राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है. मतदाता सूची में शामिल वोटर्स में भी युवाओं की संख्या सर्वाधिक है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग ने सखी बूथ की तर्ज पर यूथ बूथ बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. 


उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में 8-8 बूथ का चयन कर लिया गया हैं. इन बूथ पर नियोजित होने वाले मतदान दलों में यथासंभव 40 साल से कम आयु वर्ग के कार्मिकों को ही शामिल किया जाएगा. 


दिव्यांग कार्मिक भी मतदान केंद्र पर देंगे सेवा
साथ ही दिव्यांगो की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया जा रहा है. इन बूथ पर भी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने वाले दल में दिव्यांग कार्मिक ही शामिल किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी के आसार, जानें क्या है मौसम का ताजा अपडेट