Rajasthan Lok Sabha Election: लोकतंत्र के महापर्व पर नारी शक्ति का जलवा! मेवाड़ वागड़ की तीन सीटों पर वोटिंग में महिलाएं रहीं आगे
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रास्थान की 13 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई.
![Rajasthan Lok Sabha Election: लोकतंत्र के महापर्व पर नारी शक्ति का जलवा! मेवाड़ वागड़ की तीन सीटों पर वोटिंग में महिलाएं रहीं आगे Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Udaipur Rajsamand and Banswara Women voted more than Men ANN Rajasthan Lok Sabha Election: लोकतंत्र के महापर्व पर नारी शक्ति का जलवा! मेवाड़ वागड़ की तीन सीटों पर वोटिंग में महिलाएं रहीं आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/d3eaca0aa691b7527162af724b8b8e3d1714310239958651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीटों मतदान हुए. निर्वाचन आयोग के जरिये मतदान के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यहां तीन लोकसभा सीटों पुरुषों मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोटिंग की, हालांकि यहां पर पुरुष वोटर्स की संख्या ज्यादा है. मतदान दिवस के दिन भी यही संभावना व्यक्त की जा रही थी, क्योंकि मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली थी.
इन तीनों सीटों पर महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक बताई जा रही है. जिन तीन सीटों पर महिला वोटर्स ने बढ़चढ़कर भाग लिया है, वह हैं उदयपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा लोकसभा सीट. उदयपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा सीट पर महिला वोटर्स की संख्या अधिक होने के बावजूद यहां महिलाओं का मतदान फीसदी अधिक है. जबकि मेवाड़ वागड़ की चित्तौड़गढ़ सीट ही ऐसी है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों का वोटिंग फीसदी ज्यादा है.
उदयपुर लोकसभा सीट
उदयपुर लोकसभा सीट पर कुल 66.66 फीसदी मतदान हुआ. यहां कुल पंजीकृत 22 लाख 30 हजार 971 मतदाताओं में से 14 लाख 87 हजार 268 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
लोकतंत्र के महापर्व पर अपना योगदान देने के मामले में महिलाएं पुरुष मदाताओं के मुकाबले आगे रहीं. यहां महिलाओं का मतदान फीसदी 68.01 रहा. वहीं पुरूषों की भागीदारी 65.36 फीसदी रहा. उदयपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान फीसदी अधिक रहा.
राजसमंद लोकसभा सीट
राजसमंद लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां 58.39 फीसदी मतदान हुआ. यहां भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट किया. यहां 59.18 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि 57.63 फीसदी पुरुषों ने ही वोट किया. यहां करीब 1.55 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया. यहां कुल वोटर 20 लाख 30 हजार 942 हैं.
बांसवाड़ा लोकसभा सीट
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग का 72 साल का रिकॉर्ड टूटा गया है, क्योंकि यहां पहली बार 73.88 फीसदी मतदान हुआ है. यहां भी महिलाओं ने बाजी मार ली है. यहां 75.60 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की है, जबकि 71.92 फीसदी पुरुषों ने वोटिंग की है. यहां पुरुषों के मुकाबले महिलओं ने 3.68 फीसदी अधिक मतदान किया है.
ये भी पढ़ें: Kota News: एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा कोटा रेलवे स्टेशन, 207 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)