Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी ने आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान में अभी तक तीन रैली कर चुके हैं. उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी कई सभाएं की हैं. इस चुनाव प्रचार में और हिंदुत्व के मुद्दे पर तेज धार करने के लिए यूपी के सीएम योगी को मैदान में उतार दिया गया है. उन्हें यूपी से सटे भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार करना है.
भरतपुर के बाद सीएम योगी को दौसा और सीकर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में जाना है. सीएम योगी की राजस्थान में थोड़ी देरी से चुनावी सभाएं हो रही हैं. सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. सभी सीटों पर उनके चुनाव प्रचार की तैयारी की जा रही है. अभी पहले चरण वाली लोकसभा सीटों पर उन्हें उतारा जा रहा है.
कुछ ऐसा है प्लान
रविवार को 10: 30 बजे सुबह आगरा से भरतपुर आएंगे. जहां पर वो लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस बार भाजपा ने यहां पर वर्तमान सांसद का टिकट काट दिया है. इसलिए भाजपा यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. भरतपुर में सभा करने के बाद दौसा में 12:30 बजे सीएम योगी लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के लिए चुनावी सभा करेंगे. तीसरी चुनावी सभा सीकर के रींगस में करेंगे. यहां पर माणाबाबा धाम लाखनी रींगस में बड़ी सभा होंगी.
विधानसभा के बाद अब लोकसभा
राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई सभाएं की थीं. कई रोड शो में शामिल भी रहे है. चुनाव में बीजेपी को उसका लाभ मिला है. राजस्थान से अयोध्या के लिए कई बसें सरकार चला रही है. अयोध्या में बने राम मंदिर की चर्चा यहां पर सीएम योगी के माध्यम से कराए जाने की तैयारी है. उन लोकसभा सीटों पर ज्यादा इसकी चर्चा होगी. जहां पर भाजपा को थोड़ी भी परेशानी नजर आ रही है, उन सीटों पर योगी मजबूती से हुंकार भरेंगे. राम मंदिर और कानून-व्यवस्था इन दो मुद्दों पर सीएम योगी बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
राजस्थान के लिए कांग्रेस की कैंपेन कमेटी तैयार, गहलोत-पायलट समेत इन नेताओं के नाम