एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा सीट पर BJP प्रत्याशी से पिछड़े अन्य उम्मीदवार, जानें- प्रचार पर खर्च का हिसाब
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बांसवाड़ा लोकसभा राजस्थान की हॉट सीट बन गयी थी. यहां कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. कांटे की टक्कर दो पार्टियों के बीच थी.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा हॉट सीट पर प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर खर्च का आंकड़ा सामने आ गया है. बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार पर खर्च करने में अव्वल रहे. उन्होंने अन्य प्रत्याशियों की तुलना में दो से ढाई गुना ज्यादा खर्च किया. यहीं नहीं, पीएम मोदी की सभा पर भी लाखों रुपये खर्च हुए हैं. आइए जानते हैं वागड़ की इस सीट पर किसने कितना खर्च किया?
बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत और कांग्रेस पार्टी के अरविंद डामोर चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. कांटे की टक्कर दो पार्टियों के बीच थी.
मालवीया ने रोत से ढाई गुना ज्यादा किया खर्च
बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री थे. बीजेपी जॉइन करने के बाद महेंद्र जीत सिंह मालवीया को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया. उन्होंने चुनाव प्रचार पर 77 लाख 9 हजार रुपये खर्च किए. वहीं डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा से विधायक भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने 29.50 लाख रुपये का खर्च दिखाया है. कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़नेवाले अरविंद डामोर ने 1.23 लाख रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किया. यानी राजकुमार से तुलना की जाए तो मालवीया ने ढाई गुना ज्यादा खर्चा किया.
पीएम मोदी की सभा पर कितना हुआ खर्च?
बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी मालवीया के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हुई थी. मालवीया ने पीएम मोदी की सभा पर खर्च की राशि 15.97 लाख रुपये दर्शायी है. यहीं नहीं मालवीया ने हेलीकॉप्टर से भी चुनाव प्रचार किया था. हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार पर मालवीया के 4.90 लाख रुपये खर्च हो गये. वहीं, राजकुमार ने वाहनों से प्रचार, सभाओं पर खर्च का मद दिखाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion