Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में भी बीजेपी का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (20 अप्रैल) को चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया. चितौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में रोड शो के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक और जातिवादी सोच की वजह से देश को पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है.
चितौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में बीजेपी उम्मीदवार सीपी जोशी के समर्थन में प्रचार करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''देश के लोगों ने फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपने का निर्णय लिया है. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए''.
कांग्रेस की सांप्रदायिक सोच से देश को नुकसान- योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान एक बार फिर से 400 पार के नारे लगाए. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की सांप्रदायिक और जातिवादी सोच की वजह से यह देश पहले ही भारी नुकसान सह चुका है. कांग्रेस इस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. कहा जाता था कि राम का जन्म ही नहीं हुआ. कांग्रेस आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है.''
''पहले आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी'
यूपी के सीएम योगी ने आगे कहा, ''पहले आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. आज कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान कहता है इसमें हमारा हाथ नहीं है. जो हमारे देश का विकास नहीं कर सकते हैं उन्हें सत्ता में आने का कोई अधिकारी नहीं है. सीपी जोशी ने अपने काम से साबित किया है कि वो चित्तौड़गढ़ के सबसे बेहतर प्रत्याशी हैं. मैं चित्तौड़गढ़ की सभी जनता से अपील करता हूं कि सीपी जोशी को रिकॉर्ड वोटों से जीताकर संसद में भेजें''.
देश आज सुरक्षित हाथों में है- सीएम योगी
इससे पहले राजस्थान के राजसमंद में भी प्रचार के दौरान कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित हाथों में है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया हुआ है. उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान में भुखमरी जैसी स्थिति है और भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. कांग्रेस के लिए 'परिवार प्रथम' है और पीएम मोदी के लिए 'राष्ट्र प्रथम' है.
उन्होंने कहा कि जब राजस्थान अंगड़ाई लेता है तो उसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई देती है. पीएम मोदी के प्रयासों से अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बन गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को इतिहास बना दीजिए और लोग कहेंगे की एक थी कांग्रेस.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Lok Sabha Election: 'साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ...', BJP को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा