'कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने की वजह से...', अशोक गहलोत का नतीजों से पहले बड़ा दावा
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं को अपने पार्टी में शामिल कर लिया, जिससे कार्यकर्ताओं को ज्यादा मौका मिला और बीजेपी नेताओं से उनके कार्यकर्ता निराश हो गए.
Ashok Gehlot On Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में हैं, ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले और भी तेज हो गए हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर अंहकारी होने का आरोप भी लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा अति अंहकार बीजेपी के पतन की वजह बन रहा है.
अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बीजेपी की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा. कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया. अंहकार की अति BJP के पतन का कारण बन रही है."
BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के "नॉन परफॉर्मिंग असेट" कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा। कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 24, 2024
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 200 से कम सीटें आएंगी. गहलोत ने कहा था कि चुनावी माहौल को देखकर पता लग रहा है कि अब जनता खुद एनडीए के खिलाफ इलेक्शन लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने कभी भी तानाशाही और घमंड को पसंद नहीं किया और उसके खिलाफ हमेशा उठ उठाई है. पूर्व सीएम ने कहा कि चुनावों के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस माहौल महसूस किया है.
ये भी पढ़ें
भरतपुर लोकसभा सीट मतगणना की तैयारी शुरू, जानें कैसा है प्रशासन का इंतजाम?