सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर वार, '...अब छोटे दलों से सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है'
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 60 साल के शासन में देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और आतंकवाद दिया.
![सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर वार, '...अब छोटे दलों से सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है' Rajasthan Lok Sabha Election: Bhajan Lal Sharma Says Congress gave corruption and terrorism ann सीएम भजन लाल शर्मा का कांग्रेस पर वार, '...अब छोटे दलों से सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/cfc7378665bc245dc1d48097bc636ff91711085671122124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhajan Lal Sharma Speech: कोटा में आयोजित कोटा-बूंदी, झालावाड़ और भीलवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्ष के शासन में देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और आतंकवाद दिया. कांग्रेस की नीति और नीयत सही होती तो पार्टी आज यूं हाशिए पर नहीं जाती.
जवाहर नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया, लेकिन गरीबों की दशा सुधारने के लिए कुछ नहीं किया. आज कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए उसे छोटे-छोटे दलों के साथ उनकी शर्तों पर गठबंधन कर सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है.
सीएम ने गिनाई उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के दो कार्यकाल की चर्चा करते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा कि पहले हर ओर भ्रष्टाचार की गूंज होती थी, आज विकास की बात होती है. पहले आए दिन धमाके और आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन अब चारों ओर शांति रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, युवा, महिला किसान का कल्याण करते हुए गांव-ढाणी में रहने वाले अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ 90 दिन में हमने जनता से किए 45 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. मध्य प्रदेश और हरियाण से ऐतिहासिक जल समझौते हुए हैं. पेपर लीक करने वालों को धर-दबोचा गया है.
प्रत्याशियों की जीत के लिए टारगेट सेट
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि यह देश के भविष्य का चुनाव है. आने वाले समय में देश के हित में कई बड़े निर्णय होने हैं. इसके लिए देश को नरेंद्र मोदी जैसा समर्थ नेतृत्व में केंद्र में चाहिए. इसका लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी प्रण करें कि राजस्थान की प्रत्येक लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी कम से कम पांच लाख वोटों से जीत दर्ज करे.
'कांग्रेस की मंशा नहीं थी कि अनुच्छेद 370 हटे'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस की मंशा नहीं थी कि देश से धारा 370 हटे और जम्मू और कश्मीर आतंकवाद और अलगाववाद के चंगुल से आजाद हों.
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर मैंने देखा कि जब धारा 370 और ट्रिपल तलाक हटाने जैसे कानून आए तो कांग्रेस के नेता विचलित हो गए और विरोध करने लगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों और मुस्लिम बहनों को इंसाफ दिलाना है और उन्होंने जो कहा वह कर दिखाया.
'कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस के साथ षडयंत्र किया'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश ने कांग्रेस के 60 साल और नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष का अंतर देखा है. आजादी से पहले कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस के साथ षड़यंत्र किया. आजादी के बाद धारा 370 लाए, सोमनाथ मंदिर निर्माण का विरोध किया. यह कांग्रेस का ही शासन था जहां इंडिया गेट पर ब्रिटिश हुकमरानों की प्रतिमाएं लगी रहीं और भारतीय नौसेना के जहाजों पर ब्रिटिश ध्वज फहराता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष में स्थितियां बदली हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आज बीजेपी में शामिल होंगे ये नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)