Rajasthan Lok Sabha Election 2024:  रंगों का त्योहार होली खत्म होने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव में बेहद कम समय रह गया है. ऐसे में मेवाड़ में बीजेपी और कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही हैं. दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं बीजेपी भजनलाल शर्मा सरकार के 100 दिन पूरे होने का जश्न भी मनाने जा रही है.


दरअसल, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण ने उदयपुर में मतदान किया जाएगा. अधिसूचना और नामांकन 28 मार्च से शुरू होंगे. उदयपुर में 28 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व परिवहन उपायुक्त मन्नालाल रावत अपना नामांकन भरेंगे. बीजेपी के उदयपुर लोकसभा चुनाव संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि प्रत्याशी मन्नालाल रावत के नामांकन में 8 विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. फिर 28 मार्च को 12.15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मन्ना लाल रावत अपना पर्चा भरेंगे. 

 

वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ उदयपुर लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व आईएएस और उदयपुर जिले के कलेक्टर रह चुके ताराचंद मीणा हैं. ताराचंद मीणा 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी शामिल होने की संभावना है. आने की भी संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस से अधिकृत जानकारी जारी होने के बाद साफ हो जाएगा. 

 

उदयपुर लोकसभा सीट चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि यहां पहली बार अफसर बनाम अफसर की टक्कर होने वाली है. दोनों की पार्टियों के प्रत्याशी पैराशूट हैं लेकिन दोनों की अधिकारी रहते हुए उदयपुर ने लंबे समय तक काम कर चुके हैं. हालांकि इन दोनों के अलावा भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी ने भी ताल ठोकी है, लेकिन इनके नामांकन की तारीख तय नहीं हुई है.

 

ये भी पढ़ें