Lok Sabha Election: बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रह्लाद गुंजल आज भरेंगे नामांकन, ये दिग्गज रैली में होंगे शामिल
Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उम्मेद सिंह स्टेडियम से हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल होने का दावा है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं गुंजल की इस नामांकन रैली में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत की दिग्गज नेता शामिल होंगे.
इससे पहले कोटा से कांग्रेस के कद्दावर नेता शांति धारीवाल जहां आमने सामने हुए थे वहीं देर रात को वह बेकफुट पर आ गए और कहा कि प्रत्याशी के समर्थन में हूं और साथ चुनाव लडेंगे. वहीं प्रहलाद गुंजल ने भी कहा कि शांति धारीवाल सीनियर नेता हैं उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.
बता दें कि प्रहलाद गुंजल रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने रैली के रूप में पहुंचेंगे. इसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई हैं, भीड़ जुटाने के मामले में प्रह्लाद गुंजल माहिर हैं. वह हजारों की संख्या में कई बार कार्यक्रम कर चुके हैं. आज उम्मेद सिंह स्टेडियम से हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शामिल होंगे, इसके साथ ही कोटा संभाग के कई बडे़ नेता, विधायक और पदाधिकारी इस रैली में रहेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला तीन अप्रैल को भरेंगे नामांकन
कोटा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है, जिस तहर से समीकरण बन रहे हैं, उसे देखते हुए इस सीट पर घमासान होगा. जिस सीट को आसानी से बीजेपी के कब्जे में माना जा रहा था, वहां कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को टिकट देकर मुकाबले को कड़ा कर दिया है. हालांकी बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और उनकी स्थिति भी मजबूत है.
ऐसे में दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी दमदार हैं और मुकाबला रोचक होता जा रहा है, कोटा बूंदी लोकसभा सीट से प्रहलाद गुंजल आज नामांकन भर रहे हैं तो बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला तीन अप्रैल को नामांकन भरेंगे. दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें