Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर से पूर्व बीजेपी सांसद सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई को आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. इस नियुक्ति के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले बिश्नोई काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. जोधपुर सीट पर पूर्व सांसद ने बीजेपी की जीत का दावा किया है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.


पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह बिश्नोई ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "विपक्ष कुछ भी कहे हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता, राजस्थान क्या पूरे देश का जो कांग्रेस के खिलाफ माहौल है वह किसी से छुपा नहीं है. इससे पहले विधानसभा चुनाव हुए उसमें सिर्फ पूर्व सीएम अशोक गहलोत ही जीत हासिल कर पाए, बाकी जोधपुर में बीजेपी का दबदबा रहा. इस लोकसभा चुनाव में भी जोधपुर सीट पर बीजेपी की जीत पक्की है."


बीजेपी की जीत का किया दावा
बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी कैडर बेस पार्टी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी केंद्र की सरकार जो काम कर रही है उससे पता चलता है कि ये विकास का चुनाव है और इसमें हमारी बड़ी जीत होगी.


बयान से सुर्खियों में आए थे बिश्नोई 
वहीं इससे पहले अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे जसवंत सिंह बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा करते हुए कहा कि मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. निष्ठावान कार्यकर्ता हमेशा पार्टी को ऊपर उठाने की सोचता है. हम पार्टी को आगे कैसे बढ़ाएं. मैं पिछले 40 सालों से पार्टी के साथ हूं और पार्टी के लिए काम कर रहा हूं.


गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके एक बयान की काफी चर्चा रही. उन्होंने बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, "कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, इसलिए चुप रहते हैं."


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: एक-एक करके अशोक गहलोत का साथ छोड़ रहे करीबी... चुनाव से पहले क्या लगेंगे और झटके?