Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. सियासी तापमान पूरे परवान पर चढ़ा दिखाई दे रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है इसी बीच राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दौसा के महुआ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगर महुआ से भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महुआ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा का बिना नाम लिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि दौसा से बीजेपी हारती है तो किसी का मंत्री पद नहीं जाएगा. किरोड़ी लाल मीणा के बयान को सचिन पायलट के उसी तंज से जोड़कर देखा जा रहा है.


दौसा सीट पर है कड़ा मुकाबला
बता दें कि जिस महुआ में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया है वो दौसा लोकसभा क्षेत्र में आता है. किरोड़ी लाल मीणा का गांव भी महुआ में ही आता है. बीजेपी की तरफ से दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया गया है तो वहीं कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है. वहीं दौसा सांसद जयकौर मीणा का टिकट कटवाने में भी किरोड़ी मीणा का हाथ माना जाता है वे यहां से अपने भाई को टिकट दिलवाना चाहते थे. लेकिन हाईकमान के इनकार के बाद किरोड़ी लाल के सुझाव पर ही कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया गया. ऐसे में दौसा लोकसभा सीट पर जीत की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा पर भी आती है.


दौसा जिला किरोड़ी लाल मीणा का गढ़ भी माना जाता है. इस जिले में कांग्रेस को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा था. महुवा, बांदीकुई, सिकराय और लालसोट में इस बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस को सिर्फ दौसा शहर में जीत मिली. 


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में युवा और सखी बूथ होगा खास, निर्वाचन आयोग ने वोटर्स को लुभाने के लिए तैयार किया प्लान