Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा, इसके लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों द्वारा 54 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. अब तक 91 प्रत्याशियों ने 143 नामांकन प्रस्तुत किए हैं.


बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए मंगलवार को बाड़मेर, जालोर और कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5-5, अजमेर, पाली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से 3-3, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर और झालावाड़-बारां से 2-2 एवं भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है. 


इन्होंने किया नामांकन 


टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा, राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी, अजमेर से नेशनल फ्यूचर पार्टी के शाहबुद्दीन, निर्दलीय भंवर लाल सोनी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गेना, पाली से भाजपा के पी. पी. चौधरी, भारत आदिवासी पार्टी के जीवाराम राणा, निर्दलीय केसराम, जोधपुर से निर्दलीय लिखमाराम, बहुजन समाज पार्टी के मंजू देवी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से रामदयाल, बाड़मेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के लीलाराम, निर्दलीय रायमल, शकूर खां और नेमीचंद ने नामांकन किया है.


इसी तरह जालोर से बीजेपी के लुम्बाराम, भीम ट्राइबल कांग्रेस के तिकमा राम भाटी, निर्दलीय रामलाल देवासी, गोविंद राम और मोहनलाल, उदयपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा और निर्दलीय  डॉ. सविता कुमारी आहरी, चित्तौड़गढ़ से बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम, निर्दलीय गुलाब चंद और कल्याण सिंह भाटी ने नामांकन किया है. भीलवाड़ा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सी. पी. जोशी, कोटा से भाजपा के ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया.


इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव, भीम ट्राइबल पार्टी के सरोज सिंह एवं निर्दलीय एकता अग्रवाल और ओमप्रकाश शाक्यवाल, झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से  इंडियन नेशनल कांग्रेस की उर्मिला जैन और निर्दलीय पंकज कुमार, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन पटेल  ने बुधवार को नामांकन किया है.


आठ अप्रैल तक नाम ले सकते हैं वापस 


टोंक-सवाई माधोपुर: 7 (9), अजमेर:  7 (13), पाली: 6 (11), जोधपुर:  9 (16), बाड़मेर: 11 (17), जालोर: 10 (15), उदयपुर: 5 (11), बांसवाड़ा: 2 (3), चित्तौड़गढ़: 10 (14), राजसमंद: 5 (6), भीलवाड़ा: 4 (7), कोटा: 12 (14), झालावाड़-बारां: 3 (7) नामांकन हुआ है. दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी. पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: 2018 में थी एक लाख... अब हुई इतने करोड़, पांच साल में इतनी बढ़ी आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी की संपत्ति