Rajasthan Election Result 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे हैरान करने वाले रहे. पिछले चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी नीत एनडीए इस बार केवल 14 सीटों पर सिमट गई. वहीं, इंडिया गठबंधन को 11 सीटों पर जीत मिली. हालांकि, पत्रकारों के एग्जिट पोल में ऐसा ही अनुमान लगाया गया था. एबीपी लाइव ने पत्रकारों से बातचीत कर एक सर्वे किया था, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार थे की एनडीए को 16 तो वहीं इंडिया गठबंधन को 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सात सीटों पर कांटे की टक्कर हो सकती है, जो कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में भी जा सकती हैं. 


हालांकि, कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में यह बताया जा रहा था कि हो सकता है बीजेपी को राजस्थान में केवल 2 से 4 सीटों का ही नुकसान होगा. बीजेपी को 21-23 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था और इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने की बात कही गई थी.


राजस्थान की सात सीटों पर टक्कर का था अनुमान
दरअसल, राजस्थान की सभी 25 सीटों का पत्रकारों ने एग्जिट पोल किया था, जिसमें कहा गया था कि एनडीए साल 2019 के मुकाबले मुश्किल में दिखाई दे रही है. पत्रकारों के मुताबिक एनडीए को 16 सीटों पर जीत मिलती दिख रही थीं जबकि इंडिया गठबंधन को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. 


पत्रकारों के एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें दी गई थीं?
एनडीए- 16
इंडिया- 2
कांटे की टक्कर- 7


पत्रकारों के एग्जिट पोल में चूरू, बाड़मेर, अलवर, करौली, जालोर, कोटा और बांसवाड़ा में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. जिन सात सीटों पर पत्रकारों को बड़े मुकाबले का अनुमान था, उनमें से 4 बीजेपी (अलवर, करौली, जालोर और कोटा) के खाते में आई हैं. वहीं, दो सीटें कांग्रेस (चूरू और बाड़मेर) को मिली हैं और एक बाड़मेर की सीट भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार को मिली है.


यह भी पढ़ें: न खुदा मिला न विसाल-ए-सनम! सांसद बनने के चक्कर में राजस्थान के इस नेता की विधायकी भी गई