Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली है. लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर की देशभर में चर्चा हुई. रविंद्र सिंह भाटी ने चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था. उम्मेदाराम बेनीवाल को निर्णायक बढ़त मिलने से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. बीजेपी को बाड़मेर लोकसभा सीट पर जबरदस्त धक्का लगा है. चुनाव नतीजे में कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर खिसक गये हैं.
कांग्रेस की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये हैं. विधानसभा चुनाव में उलट फेर करने वाले रविंद्र सिंह भाटी निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मेदाराम बेनीवाल से हार गए है. बता दें कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर दूसरे चऱण में 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था. बाड़मेर में 75.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछले दो लोकसभा चुनाव से बाड़मेर सीट बीजेपी के खाते में रही है. 2014 का लोकसभा चुनाव सोना राम ने जीता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीते हुए प्रत्याशी को चुनावी मैदान से हटा दिया.
केंद्रीय मंत्री के साथ निर्दलीय ने कर दिया खेल
सोना राम की जगह नए प्रत्याशी कैलाश चौधरी को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. कैलाश चौधरी ने चुनाव जीतकर बाड़मेर की संसद में नुमाइंदगी की. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पर दूसरी बार भी भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा.
त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस को मिली जीत
कैलाश चौधरी बीजेपी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. बाड़मेर लोकसभा सीट की चर्चा होने का कारण रविंद्र सिंह भाटी थे. रविंद्र सिंह भाटी की रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही थी. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे रविंद्र सिंह भाटी ने विरोधियों को बैकफुट पर ला दिया था. छात्र राजनीति से विधायिकी का सफर तय करने वाले रविंद्र सिंह भाटी को कांग्रेस के उम्मेदाराम ने बाड़मेर में शिकस्त दे दी है.