Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान से इस बार लोकसभा चुनाव में तीन महिलाओं को चुनाव में जीत मिली है. जिसमें से दो बीजेपी की है और एक कांग्रेस की सांसद हैं. बीजेपी की तरफ से इस बार भी दो ही महिलाएं चुनाव जीत पाई हैं. जबकि, पांच को बीजेपी ने और तीन को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस की दो महिला उम्मीदवार हार गईं और बीजेपी की तीन महिलाएं जीत नहीं पाई. 


साल 2019 में भी बीजेपी की तीन महिलाएं चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचीं थी. जबकि, उसके पहले कई चुनाव में राजस्थान से एक या तीन महिलाएं लोकसभा का चुनाव जीततीं रहीं हैं. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस ने महिलाओं को अधिक संख्या में टिकट दिए थे.


कांग्रेस की तीन महिला उम्मीदवार के हाल
भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने 51,983 मतों से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को हरा दिया. पाली लोकसभा सीट पर कांग्रेस की संगीता बेनीवाल 2,45,351 वोटों से हार गई. वहीं, बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को 3,70,989 वोटों से हार मिली है. कांग्रेस ने तीन महिलाओं को मैदान में उतारा था, जिनमें एक जीत हो पाई हैं.


बीजेपी की दो महिला उम्मीदवार का हाल
राजस्थान में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से दो चुनाव जीत गई हैं. तीन को हार मिली है. बीजेपी के टिकट पर पिछली बार भी तीन महिलाओं को लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी. जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा ने 3,31,767 वोटों से चुनाव जीत लिया. वहीं राजसमंद से बीजेपी की महिमा सिंह ने 3,92,223 वोट से चुनाव जीता है. 


वहीं, श्रीगंगानगर से बीजेपी की प्रियंका मेघवाल 88153 मतों से चुनाव हार गई. करौली-धौलपुर से बीजेपी की इंदू देवी 98945 मतों से हार गई. नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा 42225 मतों से चुनाव हार गई.


ये भी पढ़ें


राजस्थान चुनाव में BJP की हार के बाद CM भजनलाल के सामने क्या हैं चुनौतियां? किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने बढ़ा दी टेंशन