Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सुबह सवा 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस (Congress) गठबंधन में शामिल सीपीआईएम एक, आरएलपी एक और भारत आदिवासी पार्टी एक सीट पर आगे है.


राजस्थान में बीजेपी गठबंधन ने पिछले चुनाव में 25 सीटों पर जीत हासिल की और वह इस बार भी उसी तरह से जीत की उम्मीद कर रही है. हालांकि शुरुआती रुझानों में उसे कांग्रेस से बड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. यहां बीजेपी के कई बड़े चेहरे दांव पर लगे हुए हैं जिनमें ओम बिरला, गजेंद्र सिंह चौहान और अर्जुन राम मेघवाल का चेहरा प्रमुख है. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से गोविंद राम मेघवाल, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बड़े चेहरे हैं. जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की साख भी दांव पर है क्योंकि वह पिछले तीन चुनाव से झालावाड़-बारां सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस बार भी वह इसी सीट से प्रत्याशी हैं.


गजेंद्र सिंह चौहान जोधपुर, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर और ओम बिरला कोटा से प्रत्याशी हैं. ओम बिरला फिलहाल अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. वैभव गहलोत जालोर सीट से प्रत्याशी हैं और अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. गोविंद राम मेघवाल का मुकाबला बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से हैं. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले हनुमान बेनीवाल इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. वह नागौर से प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ ज्योति मिर्धा को उतारा है. 


राजस्थान में पिछले चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. यहां दो चरणों में हुए मतदान में 61.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यहां चुनाव 19 अप्रैल को 26 अप्रैल को कराए गए थे. राजस्थान की सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है.