राजस्थान में BJP को झटका, 14 सीटों से संतोष, कांग्रेस के 'हाथ' आठ सीटें, हनुमान बेनीवाल जीते, फाइनल रिजल्ट
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. पिछले दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान में पिछले साल विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश में कांग्रेस के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. दो बार से राजस्थान में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी को इस बार यहां 11 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अब जब प्रदेश की सभी 25 सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं तो जान लेते हैं किस सीट पर किस पार्टी को जीत मिली है.
इन सीटों पर बीजेपी को मिली जीत
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 14 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की तरफ से जयपुर सीट से मंजू शर्मा ने 3,31,767 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 8,86,850 वोट मिले हैं. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह महज 1,615 वोटों से जीते हैं. अलवर सीट से भूपेंद्र यादव ने 48,282 जीत दर्ज की है.
बीजेपी के ये उम्मीदवार भी जीते
इसके अलावा बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल ने गोविंद राम मेघवाल को 55,711 वोटों से हराया है. अजमेर सीट से बीजेपी के भागीरथ चौधरी 3,29, 991 वोटों से जीत हासिल की है. पाली से बीजेपी के पी पी चौधरी ने 2,45, 351 वोटों से जीते हैं. जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत 1,15,677 मतों से जीते हैं. जालौर से लुंबाराम चौधरी 2,01,543 वोट से जीते हैं.
बीजेपी के इन प्रत्याशियों को भी मिली जीत
इसी तरह उदयपुर से मन्ना लाल रावत को 2,61, 608 मतों से जीत मिली है. चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी 3,89,877 वोटों से जीते हैं. वहीं राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़ ने 3,92,223 से जीत हासिल की है. कोटा से बीजेपी के ओम बिरला को 41,974 वोटों से जीत मिली है. भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल 3,54, 606 मतों से जीते हैं. इसके अलावा झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी के दुष्यंत सिंह 37,0,989 वोटों से जीते हैं.
कांग्रेस को इन सीटों पर मिली जीत
बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल को 1,18 176 मतों से जीत मिली है. चूरू से राहुल कस्वां 72,737 वोटों से जीते हैं. गंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा 88,153 वोटों से जीते हैं. वहीं झुंझुनूं सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह ओला 18, 235 वोटों से जीते हैं.
इसी तरह भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की संजना जाटव 51, 983 वोटों से जीत गई हैं. करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजन लाल जाटव 98, 945 मतों से जीत गए हैं. दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 2,37,340 वोटों से जीते हैं. वहीं टोंक सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीना 64, 949 वोटों से जीते हैं.
इंडिया गठबंधन के इन उम्मीदवारों की भी हुई जीत
कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल 42,225 वोटों से जीत गए हैं. सीकर से सीपीएम के अमराराम 72, 896 वोटों से जीते हैं. इसके अलावा बांसवाड़ा से राजकुमार रोत ने 2,47,054 वोटों से जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें