(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: नागौर में हुआ 'खेला', हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा किसने मारी बाजी?
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: नागौर से इंडिया गठबंधन की तरफ से हनुमान बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं यहां उनका मुकाबला बीजेपी की ज्योति मिर्धा से था.
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. इस बीच नागौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंडिया अलायंस के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को चुनाव हरा दिया है.
हालांकि दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन यहां से आखिर में हनुमान बेनीवाल ने बाजी मार ली है. चुनाव से पहले यहां से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने दावा किया था कि मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ हैं. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो पर भी सवाल खड़े किए थे.
राजस्थान के नागौर सीट से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कहा था कि तीन तलाक का बहुत बड़ा प्रभाव मुस्लिम महिलाओं पर पड़ा है और मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ हैं. हालांकि चुनाव के नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे हैं, यहां हनुमान बेनिवाल ने बाजी मार ली है. मतलब जनमत इंडिया अलायंस के साथ है. वहीं ज्योति मिर्धा का संविधान को लेकर दिया गया बयान भी लोकसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहा. कांग्रेस ने उनके बयान को चुनावी मुद्दा बनाया था.
बता दें कि पिछली बार हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में भी हनुमान बेनीवाल को नागौर से जीत मिली थी. वहीं अब उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और इस बार भी उन्होंने नागौर की सीट पर कब्जा जमाया है.
इसे भी पढ़ें:
MP Weather: नौतपा खत्म होते ही नर्म पड़े गर्मी के तेवर, इंदौर-भोपाल सहित कई शहरों में हुई बारिश