वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से जीते, कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हराया
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने एक बार फिर झालावाड़-बारां में जीत का परचम बुलंद किया है. दुष्यंत पांचवीं बार सांसद बने हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान के चुनावी नतीजों ने इस बार सभी को हैरान कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. हालांकि झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. दुष्यंत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 370,989 वोटों के अंतर से कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हराया. झालावाड़-बारां में दुष्यंत सिंह ने मां वसुंधरा राजे को बड़ी जीत का तोहफा दिया.
दुष्यंत सिंह को 8 लाख 65 हजार 376 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के पक्ष में 4 लाख 94 हजार 387 मत पड़े. हार जीत का अंतर 3 लाख 70 हजार 989 वोट रहा. बता दें कि झालावाड़-बारां बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. वर्ष 1989 से 2009 तक वसुंधरा राजे ने झालावाड़-बारां की संसद में नुमाइंदगी की. वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने 2009 से वर्ष 2019 तक झालावाड़-बारां सीट जीतकर संसद पहुंचे. 2019 के लोकसभा चुनाव में दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा को करारी शिकस्त दी थी.
दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को 370,989 वोटों से हराया
दुष्यंत सिंह की जीत का मार्जिन 4 लाख 53 हजार 928 वोट था. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 4 लाख 33 हजार 472 वोटों से संतोष करना पड़ा था. बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने 8 लाख 87 हजार 400 वोट लाकर जीत का मार्जिन बड़ा कर लिया. इस तरह झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर एकतरफा बीजेपी का कब्जा चला आ रहा है. इस बार कांग्रेस बीजेपी का अभेद्य किला बन चुकी झालावाड़-बारां को भेदना चाहती थी. दुष्यंत सिंह को जिताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दमखम लगा दिया था.
उर्मिला जैन के मैदान में उतरने से एक तरफ पत्नी और दूसरी तरफ मां की प्रतिष्ठा पर दांव पर लगी हुई थी. दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर मां की प्रतिष्ठा बचा ली. चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया कि झालावाड़-बारां का किला फतह करने के लिए कांग्रेस को नाको चने चबाने पड़ेंगे.