Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. राजस्थान में बीजेपी ने 14 तो कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा स्पीकर से लेकर सांसद और विधायक चुनावी मैदान में थे, ऐसे में जानते हैं कि इन दिग्गजों में से कौन जीता और किसे हार का मुंह देखना पड़ा.


बाड़मेर से कौन जीता?
सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर की. चुनाव आयोग के मुताबिक बाड़मेर लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने 1,18,176 वोटों से जीत ली है. उन्हें कुल 7,04,676 वोट मिले. वहीं इस सीट पर दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी रहे. इसके अलावा बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. 


जालौर सीट से किसने मारी बाजी?
वहीं अगर जालौर-सिरोही लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने 2,01,543 वोटों से चुनाव जीता है.


जोधपुर में किसे मिली हार?
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाजी मार ली है. चुनाव आयोग के  मुताबिक शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा को 1,15,677 वोटों से हरा दिया है.


कोटा से कौन जीता?
कोटा भी राजस्थान की वीआईपी सीटों में शामिल है. यहां से एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार ओम बिरला ने जीत का परचम लहराया है. यहां से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को 41,974 मतो से हरा दिया है. बता दें कि चुनाव से पहले प्रह्लाद गुंजल बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें


किरोड़ी लाल मीणा ने की वसुंधरा राजे के बेटे की सीट की भविष्यवाणी, '...तो मैं इस्तीफा दे दूंगा'