Rajasthan Lok Sabha Election Result Highlights: राजस्थान की 14 सीटों पर BJP की जीत, कांग्रेस गठबंधन ने 11 पर जमाया कब्जा
Lok Sabha Election Result 2024 Live: राजस्थान में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Result 2024 Highlights: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस किसके खाते में जाएंगे सबसे ज्यादा वोट और सबसे ज्यादा सीटें, आज (4 जून) के नतीजों में ये आंकड़े बाहर आ जाएंगे लेकिन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की दिल की धड़कने बढ़ गई हैं. थोड़ी ही देर में सुबह के 8 बज जाएंगे और फिर निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात कर्मचारी वोटों की गिनती शुरू कर देंगे.
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सिकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा, नागौर, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां हैं. यहां दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदाना कराया गया है. पहले चरण में 57.65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.
22 सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले कम पड़े वोट
हालांकि राजस्थान में कुल वोटों में गिरावट आई है. पिछले चुनाव के मुकाबले राजस्थान में 5 प्रतिशत वोट कम पड़े. 2019 में 66.34 प्रतिशत वोटिंग हुई थी लेकिन इस बार 61.34 फीसदी मत डाले गए. सबसे कम वोटिंग करौली-धोलपुर में हुई जहां इस बार मतदान में 5.59 प्रतिशत की गिरावट आई है. करौली में वोटिंग का आंकड़ा 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. सबसे ज्यादा वोटिंग बारमेड़ में हुई जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यहां के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी रैलियों और जनसभाओं में खूब भीड़ खींचा और वह सीधी चुनौती केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को दे रहे हैं. बाड़मेर में 2.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 75.93 प्रतिशत वोट पड़े.
राजस्थान के वो बड़े चेहरे जिनकी सीटों पर है नजर
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, हनुमान बेनीवाल, सीपी जोशी, ओम बिरला, दुष्यंत सिंह, वैभव गहलोत और ज्योति मिर्धा जैसे बड़े नाम चुनाव में उतरे हैं. अर्जुन राम बीकानेर, गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, हनुमान बेनीवाल नागौर, सीपी जोशी भीलवाड़ा, ओम बिरला कोटा, दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां, ज्योति मिर्धा नागौर से और वैभव गहलोत नेजालौर से चुनाव लड़ा.
Rajasthan Election Result Live: अलवर और उदयपुर में भी बीजेपी की जीत
राजस्थान में बीजेपी ने दो और सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. अभी तक कुल 9 सीटों पर बीजेपी की जीत फाइनल हो गई है. जिन 9 सीटों बीजेपी ने जीत दर्ज की हैं, वो हैं बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां, अलवर और उदयपुर.
Rajasthan Election Result Live: राजस्थान की 2 सीटों पर कांग्रेस की जीत
करौली-धौलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव की जीत हुई है तो वहीं दौसा से मुरारी लाल मीणा जीते हैं.
Rajasthan Election Result Live: राजस्थान में 7 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की
राजस्थान में सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत फाइनल हो गई है. वहीं, कांग्रेस की एक सीट पर जीत पक्की हुई है. जिन सात सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, उनमें बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां शामिल हैं.
Rajasthan Election Result Live: अशोक गहलोत ने याद दिलाया अपना दावा
राजस्थान लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बढ़त को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना दावा याद दिलाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में प्रवास के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार राजस्थान में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे और इंडिया गठबंधन डबल डिजिट में सीटें जीत सकता है. इसके अनुरूप कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता ने भरपूर आशीर्वाद और समर्थन दिया. इसके लिए अशोक गहलोत ने जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
Rajasthan Election Result Live: झुंझुनू सीट पर कांग्रेस की बढ़त
राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंग्र सिंह ओला जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के शुभांकरन चौधरी दूसरे नंबप पर हैं. दोनों के बीच एक लाख 75 हजार मतों का अंतर है.