Rajasthan Lok Sabha Election Result Highlights: राजस्थान की 14 सीटों पर BJP की जीत, कांग्रेस गठबंधन ने 11 पर जमाया कब्जा

Lok Sabha Election Result 2024 Live: राजस्थान में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 06:09 PM
Rajasthan Election Result Live: अलवर और उदयपुर में भी बीजेपी की जीत

राजस्थान में बीजेपी ने दो और सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. अभी तक कुल 9 सीटों पर बीजेपी की जीत फाइनल हो गई है. जिन 9 सीटों बीजेपी ने जीत दर्ज की हैं, वो हैं बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां, अलवर और उदयपुर.

Rajasthan Election Result Live: राजस्थान की 2 सीटों पर कांग्रेस की जीत

करौली-धौलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव की जीत हुई है तो वहीं दौसा से मुरारी लाल मीणा जीते हैं. 

Rajasthan Election Result Live: राजस्थान में 7 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की

राजस्थान में सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत फाइनल हो गई है. वहीं, कांग्रेस की एक सीट पर जीत पक्की हुई है. जिन सात सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, उनमें बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां शामिल हैं.

Rajasthan Election Result Live: अशोक गहलोत ने याद दिलाया अपना दावा

राजस्थान लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बढ़त को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना दावा याद दिलाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में प्रवास के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार राजस्थान में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे और इंडिया गठबंधन डबल डिजिट में सीटें जीत सकता है. इसके अनुरूप कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता ने भरपूर आशीर्वाद और समर्थन दिया. इसके लिए अशोक गहलोत ने जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है.

Rajasthan Election Result Live: झुंझुनू सीट पर कांग्रेस की बढ़त

राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंग्र सिंह ओला जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के शुभांकरन चौधरी दूसरे नंबप पर हैं. दोनों के बीच एक लाख 75 हजार मतों का अंतर है.

Rajasthan Election Result Live: अलवर सीट से भूपेंद्र यादव आगे

राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार ललित यादव 47 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे हैं.

Rajasthan Election Result Live: जयपुर ग्रामीण सीट दोबारा मतगणना की मांग

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए."

Rajasthan Election Result Live: नागौर में हनुमान बेनीवाल का गढ़ अब तक बरकरार

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है. इस बार भी रुझानों के अनुसार, हनुमान बेनीवाल अपना गढ़ बरकरार रखने में कायम दिख रहे हैं. बेनीवाल फिलहाल 41 हजार के करीब वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ज्योति मिर्धा दूसरे नंबर पर हैं.

Rajasthan Election Result Live: राहुल कस्वां की नाराजगी बीजेपी को पड़ी भारी

राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां 71 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया ट्रेल कर रहे हैं. इस बार चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी को राहुल कस्वां की नाराजगी काफी भारी पड़ी है. जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने इस बार राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया था, जिस बात से नाराज हो कर उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद राहुल कस्वां ने कांग्रेस जॉइन कर ली और अब वह इस सीट से आगे चल रहे हैं.

Rajasthan Election Result Live: बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर

राजस्थान की बीड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने बड़ा खेल कर दिया है. यहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल पहले नंबर पर हैं, तो वहीं मौजूदा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दूसरे नहीं, बल्कि तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रविंद्र सिंह भाटी करीब 50 हजार वोटों से कैलाश चौधरी से आगे चल रहे हैं. 

Rajasthan Election Result Live: राजस्थान में इंडिया 11 सीटों पर आगे

राजस्थान लोकसभा चुनाव के रुझान इस बार हैरान करने वाले हैं. यहां बीजेपी को 25 में से कुल 14 लोकसभा सीटों पर बढ़त मिली है तो वहीं इंडिया गठंबधन 11 सीटों पर आगे है. इसमें कांग्रेस 8 सीटों पर, सीपीआई (एम) 1 सीट पर, रालोप एक सीट पर और बाप एक सीट पर आगे है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास की हार

राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट पर नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा की जीत हुई है और कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास हार गए हैं. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 331767 वोटों का है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान में 8 सीटों पर इंडिया की बढ़त

अभी तक के रुझानों के अनुसार, राजस्थान की 25 में से 8 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस नेताओं कई बार यह दावा करते आए हैं कि इस बार चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले आएंगे.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है. इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि ना तो बीजेपी को 370 सीटें मिल पाएंगी और ना ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए."
 

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: किरोड़ी लाल मीणा के भाई पीछे

राजस्थान की दौसा सीट से कन्हैया लाल मीणा करीब 2 लाख वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा की बढ़त बनी हुई है. बता दें, राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: घर रवाना हुए भरतपुर बीजेपी उम्मीदवार 

बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली मतगणना स्थल से घर रवाना हुए. कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव 45 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. रामस्वरूप कोली का कहना है, "अभी समय है, भरतपुर से बीजेपी जीतेगी."

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: भीलवाड़ा सीट के रुझान

चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस के सीपी जोशी करीब डेढ़ लाख के अंतर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने बढ़त बनाई हुई है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: वसुंधरा राजे के बेटे आगे

राजस्थान की झालावाड़-बारां सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हैं. 

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान में चुनाव आयोग के रुझान

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शुरआती रुझानों के मुताबिक, अब तक ये दल आगे-
बीजेपी-13
कांग्रेस-09
सीपीआई (एम)- 1
रालोप- 1
बाप- 1

MP Lok Sabha Election Result Live: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ काफी पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट विवेक साहू बंटी को फिलहाल रुझान में, 49125 वोट मिल रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ को 36211 मत मिल रहे हैं. 

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान के शुरुआती रुझान


राजस्थान के शुरुआती रुझान कुछ इस प्रकार हैं-
NDA- 13
INDIA- 12
OTH- 02

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 54481 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दौसा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 6 विधानसभा में मुरारी लाल मीणा को बढ़त मिली है. 

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: चित्तौड़गढ़ और सीकर के रुझान

चित्तौड़गढ़- बीजेपी के सीपी जोशी 48968 मतों से आगे.
सीकर से बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानन्द सरस्वती अपने प्रतिद्वंद्वी कामरेड अमरा राम से करीब 7000 मतो से पीछे चल रहे हैं.

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: ओम बिरला 6 हजार वोट से आगे

कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस प्रह्लाद गुंजल दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 6908 मतों का अंतर है.

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: बाड़मेर सीट से रविंद्र सिंह भाटी पीछे

चुनाव आयोग के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, रविंद्र सिंह भाटी करीब 15 हजार मतों के अंतर से दूसरे नंबर पर हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान में चुनाव आयोग के रुझान

बीजेपी-12
कांग्रेस-10
सीपीआई (एम)- 1
रालोप- 1
बाप- 1

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: राजस्थान में कांग्रेस आगे

शुरुआती रुझानों में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक,
कांग्रेस- 10 पर आगे
बीजेपी- 9 पर आगे
सीपीआई (एम)- 1 पर आगे
आरएलपी- 1 पर आगे
भारत आदिवासी पार्टी- 1 पर आगे 

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान के शुरुआती रुझान

राजस्थान के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 16
INDIA- 08
OTH- 00

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: चूरू सीट से राहुल कस्वां आगे

चूरू सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया पीछे और कांग्रेस के राहुल कस्वां आगे चल रहे हैं. अभी तक राहुल कस्वां ने 3210 वोट से लीड बना रखी है. 

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: 6 सीटें पर इंडिया गठबंधन आगे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, राजस्थान में एनडीए 9 तो इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य दलों की एक भी सीट पर बढ़त नहीं है.

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: गजेंद्र शेखावत पीछे

शुरुआती रुझानों में जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं. 

Rajasthan Lok Sabha Counting Live: जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे

राजस्थान की जालौर सीट से अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस के उम्मीदार वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान में इंडिया गठबंधन ने 5 सीट पर बनाई बढ़त

राजस्थान लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई. वहीं, बीजेपी नीत एनडीए 7 सीटों पर आगे दिख रही है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान के शुरुआती रुझान

राजस्थान के शुरुआती रुझान कुछ इस प्रकार हैं-
NDA- 06
INDIA- 02
OTH- 00

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान का रुझान

राजस्थान का रुझान कुछ इस प्रकार है-
NDA- 02
INDIA- 01
OTH- 00

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान मे 10 सीटों पर बीजेपी आगे

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 सीटों से आगे दिख रही है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: राजस्थान का पहला रुझान

राजस्थान  का पहला रुझान कुछ इस प्रकार है-
NDA- 01
INDIA- 00
OTH- 00

Rajasthan Lok Sabha Election Counting Live: जयपुर में मतपत्रों की गिनती के लिए तैयारी पूरी
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए जयपुर के यूनिवर्सिटी कॉमर्स कॉलेज में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. 
Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: EVM पर प्रताप खाचरियावास ने ECI पर उठाए सवाल

ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर कांग्रेस नेता और जयपुर सीट से उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है, ''अगर ईवीएम पर इतने सवाल उठ रहे हैं तो इन चुनाव प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग को आगे आकर ईवीएम को सामने रखना चाहिए.'' जो आते हैं और एक हॉल में सुरक्षा की उपस्थिति में इसे हैक करने का प्रयास करते हैं. ईवीएम में प्रोग्रामिंग कौन अपलोड कर रहा है? आप उम्मीदवारों को वही प्रोग्रामिंग नहीं देते हैं. उस पर चर्चा नहीं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना चाहिए कि कार्यक्रम उम्मीदवार को उपलब्ध कराया जाए, लेकिन चुनाव आयोग ऐसा नहीं करना चाहता है. इसलिए, उन्हें ऐसा करना चाहिए. सच्चाई सामने आ जाएगी चुनाव आयोग क्यों अड़ा हुआ है? चुनाव आयोग को पारदर्शी होना चाहिए. चुनाव आयोग को इसे हैक करने वाले को इनाम की घोषणा करनी चाहिए और अगर कोई इसे हैक कर सकता है तो उसे बदल देना चाहिए.''

Rajasthan Lok Sabha Election Counting Live: जालोर सिरोही में 2176 बूथ की मतगणना के लिए 98 टेबल

जालोर सिरोही में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 2176 बूथ के मतों की गणना के लिए लगाए 98 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना कुल 181 राउंड में पूरी होगी. 98 माइक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं. सर्वाधिक 25 राउंड होंगे. भीनमाल विधानसभा के वोट सबसे कम 18 राउंड में गिने जाएंगे पिंडवाडा विधानसभा के वोट. बीजेपी से लुम्बाराम चौधरी तो कांग्रेस से वैभव गहलोत मैदान में हैं. 

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,'साल 2023 के विधानसभा चुनाव से बीजेपी को जिताने का सिलसिला जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.' पिछले दिनों सभी कार्यकर्ताओं को साफा और शगुन देने के बाद वे यहां से चले गए. उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से विजयी होंगे. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी." 

Rajasthan Lok Sabha Election Counting Live: मतगणना से पहले जयपुर में बीजेपी कार्यालय को सजाया गया

जयपुर में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले बीजेपी कार्यालय को सजाया गया. इसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. काउंटिंग से पहले बीजेपी ऑफिस की बिल्डिंग पर लाइट्स लगाए गए हैं. वहीं, मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. 

Rajasthan Lok Sabha Election Counting Live: राजस्थान की 25 सीटों के लिए मतगणना

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान की सभी 25 सीटों पर काउंटिंग सुबह 8.00 बजे से शुरू हो जाएगी. आज सभी दलों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. कुछ ही समय में रुझान आने लगेंगे और सुबह 11.00 बजे तक रुझान साफ होने लगेंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Result 2024 Highlights: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस किसके खाते में जाएंगे सबसे ज्यादा वोट और सबसे ज्यादा सीटें, आज (4 जून) के नतीजों में ये आंकड़े बाहर आ जाएंगे लेकिन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की दिल की धड़कने बढ़ गई हैं. थोड़ी ही देर में सुबह के 8 बज जाएंगे और फिर निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात कर्मचारी वोटों की गिनती शुरू कर देंगे. 


राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सिकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा, नागौर, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां हैं. यहां दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदाना कराया गया है. पहले चरण में 57.65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.


22 सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले कम पड़े वोट
हालांकि राजस्थान में कुल वोटों में गिरावट आई है. पिछले चुनाव के मुकाबले राजस्थान में 5 प्रतिशत वोट कम पड़े. 2019 में 66.34 प्रतिशत वोटिंग हुई थी लेकिन इस बार 61.34 फीसदी मत डाले गए. सबसे कम वोटिंग करौली-धोलपुर में हुई जहां इस बार मतदान में 5.59 प्रतिशत की गिरावट आई है. करौली में वोटिंग का आंकड़ा 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. सबसे ज्यादा वोटिंग बारमेड़ में हुई जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यहां के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी रैलियों और जनसभाओं में खूब भीड़ खींचा और वह सीधी चुनौती केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को दे रहे हैं. बाड़मेर में 2.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 75.93 प्रतिशत वोट पड़े.


राजस्थान के वो बड़े चेहरे जिनकी सीटों पर है नजर
 केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, हनुमान बेनीवाल, सीपी जोशी, ओम बिरला, दुष्यंत सिंह, वैभव गहलोत और ज्योति मिर्धा जैसे बड़े नाम चुनाव में उतरे हैं. अर्जुन राम बीकानेर, गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, हनुमान बेनीवाल नागौर, सीपी जोशी भीलवाड़ा, ओम बिरला कोटा, दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां, ज्योति मिर्धा नागौर से और वैभव गहलोत नेजालौर से चुनाव लड़ा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.