(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन महिला उम्मीदवारों ने बनाया जीत का नया रिकॉर्ड, 400 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
Rajasthan News: कभी मामूली वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हारने वाली महिलाओं ने जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है. बड़ी जीत दर्ज कर संसद पहुंचने वाली दोनों महिलाएं सुर्खियों में हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान से संसद पहुंचने वाली तीन महिलाओं में से दो की जीत की काफी चर्चा हो रही है. दोनों महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 500 से कम वोटों से हार मिली थी. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की. जयपुर शहर का चुनाव तीन लाख से अधिक वोटों से जीतने वाली मंजू शर्मा वर्ष 2008 में हवामहल विधानसभा सीट 400 वोट से हार गईं थीं. मगर, इस बार जयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मंजू शर्मा की जीत के साथ हैट्रिक लगाई है.
दूसरी तरफ भरतपुर लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीतने वालीं संजना जाटव कठूमर विधानसभा सीट वर्ष 2023 में 400 वोट से हार गई थीं. इस बार लोकसभा चुनाव में संजना जाटव को 51983 मतों से जीत मिली है. दोनों महिलाओं की जीत चर्चा में है. जयपुर से नवनिर्वाचित सांसद मंजू शर्मा ने वर्ष 2008 में विधानसभा चुनाव के बाद से कोई चुनाव नहीं लड़ा था. उन्हें हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था.
चर्चा में दो महिला प्रत्याशियों की जीत
मगर, कांग्रेस के ब्रजकिशोर शर्मा से हार मिल गई थी. मंजू शर्मा को 2024 के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट पर 331767 वोटों से बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने किसी महिला को पहली बार जयपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया था. मंजू शर्मा के नाम जीत का रिकॉर्ड बन गया है.
भरतपुर में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली संजना जाटव ने कीर्तिमान रच दिया है. संजना जाटव को सबसे युवा सांसद होने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने सचिन पायलट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. संजना जाटव को लोकसभा चुनाव में 51983 मतों से जीत मिली. मगर, कठूमर से कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव मात्र 400 से कम मतों से संजना जाटव हार गई थीं.
सलमान खान फायरिंग केस में एक और गिरफ्तारी, राजस्थान के बूंदी से पकड़ा गया आरोपी