Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार अपने नतीजों से चौंकाया है. हालांकि प्रदेश की जयपुर ग्रामीण सीट बीजेपी के खाते में दिख रही है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस सीट पर फिर से काउंटिंग की मांग की है.
सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए.
जयपुर ग्रामीण सीट पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज (जयपुर) पहुंचे. उनके साथ कई कांग्रेस समर्थक भी दिख रहे है जो दोबारा काउंटिंग की मांग कर रहै है.
राव राजेंद्र सिंह 5896 वोटों से हा आगे
जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है. साम 04:01 बजे तक बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह वर्तमान में 5608189 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अनिल चोपड़ा 602293 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर हैं. राजस्थान में जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम लोकसभा चुनाव परिणाम आना अभी बाकी है क्योंकि हम वोटों की गिनती के बारे में और अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.