Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 25 में आठ सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उनके सहयोगी दलों के हाथ भी तीन सीटें लगी हैं. वहीं इन नतीजों से कांग्रेस गदगद है. इस जीत पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को जनता ने नकार दिया है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जिन राज्यों में बीजेपी अपनी संख्या बढ़ाने की उम्मीद करती थी, जैसे-पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, यहां पर जनता ने उन्हें नकार दिया है. हमारा नैरेटिव सकारात्मक था लेकिन भाजपा का नैरेटिव, हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र व कई तरह की बातें थीं. शायद ने उसे पसंद नहीं किया."
बता दें कि राजस्थान में इंडिया गठबंधन को प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें मिली हैं. वहीं इनमें से कांग्रेस के हाथ 11 सीटें लगी हैं. वहीं बीजेपी को राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में 14 सीटें जीती हैं.
बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को सभी 25 सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार कांग्रेस के प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान में चला सचिन पायलट का जादू, कांग्रेस की आठ सीट में से छह पर समर्थकों को मिली जीत