Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी की हार, इंडिया गठबंधन के अमराराम जीते
Sikar Lok Sabha Election Result 2024: सीकर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सुमेधानंद सरस्वती पर भरोसा जताया था. हालांकि उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा है.
![Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी की हार, इंडिया गठबंधन के अमराराम जीते Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Sikar CPM Amraram won bjp Sumedhanand Saraswati lost Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी की हार, इंडिया गठबंधन के अमराराम जीते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/72a7e2c983e7e20bb58b3086e304e62c1717504436259304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sikar Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से भी इंडिया गठबंधन ने जीत का परचम लहरया है. यहां से इंडिया अलायंस के प्रत्याशी अमराराम ने जीत हासिल की है. माकपा प्रत्याशी अमराराम ने बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती को करीब 70 हजार वोटों से हराया है.
माकपा प्रत्याशी अमराराम को 659300 वोट मिलें है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती को 586404 वोट मिलें है. दोनों प्रत्याशियों जीत- हार का अंतर 72896 वोटों का रहा.
यह जीत आम जनता की जीत है,
— Amra Ram (@comredamraram) June 4, 2024
यह जीत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है।
मैं सड़क से लेकर संसद तक हर कोशिश करूंगा कि उनके विश्वास पर खरा उतर सकू,
सरकार किसी की भी बने में इस प्रदेश और सीकर की आवाज हमेशा बुलंद करूंगा।
'यह जीत आम जनता की जीत है'
माकपा प्रत्याशी अमराराम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर्ट लिखकर कहा, ''यह जीत आम जनता की जीत है, यह जीत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है, मैं सड़क से लेकर संसद तक हर कोशिश करूंगा कि उनके विश्वास पर खरा उतर सकू, सरकार किसी की भी बने में इस प्रदेश और सीकर की आवाज हमेशा बुलंद करूंगा. अमराराम को चौतरफा जीत की बधाई मिल रही है, सभी लोगों को सोशल में दिया और अन्य माध्यमों से लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने भी कहा, ''बीजेपी सीकर के समस्त कार्यकर्ता, मतदाताओं व पार्टी पदाधिकारी जिन्होंने दिन रात कार्य करके लोकसभा चुनाव में सहयोग किया है, इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार. मैं आप सभी के सहयोग व जनहित के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. जनता का निर्णय मैं विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.''
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result: भरतपुर लोकसभा सीट से संजना जाटव की 51,983 मतों से जीत, खुशी से झूम उठीं कांग्रेस प्रत्याशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)