Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. टोंक-सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के हरीशचंद्र मीणा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 वोटों से शिकस्त दी. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. चुनावी नतीजों में हरीशचंद्र मीणा को 6 लाख 23 हजार 763 वोट मिले.


बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया 5 लाख 58 हजार 814 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद थी. टोंक-सवाईमाधोपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था. 2014 और 2019 का चुनाव बीजेपी लगातार जीतती आ रही है. दो बार से लगातार सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद बनने में सफल रहे थे. तीसरी बार भी बीजेपी ने टोंक-सवाईमाधोपुर में सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर दांव लगाया था. सुखबीर सिंह जौनपुरिया जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गये.


जीत की हैट्रिक लगाने से चूके बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया


परिसीमन के बाद पहली बार टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 2009 में चुनाव हुए थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के कब्जे से टोंक-सवाईमाधोपुर सीट को छीन लिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस को शिकस्त दी. दूसरी बार चुनावी रण में उतरे सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जीत का परचम लहराया.


कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा ने 64 हजार 949 वोटों से दी मात


2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नमो नारायण मीना को उम्मीदवार घोषित किया था. नमो नारायण मीना कांग्रेस के टिकट पर 2009 का लोकसभा चुनाव जीत चुके थे. इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मंसूबे पर कांग्रेस ने पानी फेर दिया. हरीशचंद्र मीणा ने सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 वोटों से हराया. साल 2019 के मुकाबले टोंक-सवाईमाधोपुर में 6.88 फीसद कम मतदान हुए थे. 


राजस्थान में बीजेपी पर भारी पड़े राहुल कस्वां, कांग्रेस के टिकट पर मिली जीत