Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सभी पॉलिटिकल पार्टी जमकर प्रचार कर रही हैं. नेता अलग-अलग अंदाज में जनता के बीच जाकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच राजस्थान के निंबाहेड़ा से एक वीडियो सामने आया है. जहां, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नाचते हुए नजर आए. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने तंज कसा है.


जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर कहा, "मैं उत्सव का माहौल बनाने और युवाओं को शामिल करने जरूरत को समझ सकता हूं, लेकिन राजस्थान में राजनीतिक कार्यक्रमों पर डांस अब थोड़ा नाटकीय और हास्यास्पद लग रहा है."






दरअसल, सोमवार को पीसीसी चीफ चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. डोटासरा यहां कुछ देरी से पहुंचे, लेकिन आते ही उन्होंने मंच पर वहां के स्थानीय गाने पर जमकर डांस किया.


उनके साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी डांस किया. इन दोनों नेताओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नेताओं समेत यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बता दें कि कांग्रेस ने उदयपुर संभाग की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके सामने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं.


चित्तौड़गढ़ समेत राजस्थान की 13 सीटों पर दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इससे पहले राजस्थान की 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान किया गया. लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो में टला बड़ा हादसा, धमाके के साथ फटा रेडिएटर