Rajasthan Lok Sabha elections 2024: राजस्थान की 200 विधानसभाओं की बात करें तो 61 विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रही है. राजस्थान की 61 विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने पुरुषों से 0.06 प्रतिशत से लेकर 10.74 प्रतिशत मतदान अधिक किया है.
राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया है भीम विधानसभा क्षेत्र में महिला और पुरुष मतदाताओं में 10.74 प्रतिशत मतदान का अंतर रहा है. राजस्थान में कुल 2 करोड़ 56 लाख 27 हजार 971 महिला मतदाता है. इनमे से 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 285 महिला मतदाताओं ने घर से निकल कर बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है.
इन विधानसभा क्षेत्र में महिला रही पुरुषों से आगे
राजस्थान की इन 61 विधानसभा भीम, सागवाड़ा, आसपुर, खैरवाड़ा, फतेहपुर, गढ़ी, दातारामगढ़, व्यावर, मण्डावा. लक्ष्मणगढ़, सहाड़ा, लाडनू, धरियावद, खंडेला, चौरासी, सिरोही, मारवाड़ जंक्शन, बाली, रतनगढ़, आसींद, धोद, आहोर, कुम्भलगढ़, श्रीमाधोपुर, डूंगरपुर, डीडवाना, सलूम्बर, कुशलगढ़, पिंडवाड़ा आबू, सुमेरपुर, सोजत, जैतारण, गोगुन्दा, नीमकाथाना, उदयपुर, बागीदौरा, विराटनगर, सादुलपुर, सुजानगढ़, खेतड़ी, मसूदा, नवलगढ़, नावां, चूरू, जालौर, शिव, माण्डल, घाटोल, कामां, तारा नगर, रामगढ झाडोल, रेवदर, थानागाजी, नाथद्वारा, सिवाना, फुलेरा, सूरजगढ़, भीनमाल झुंझुनू और बांसवाड़ा क्षेत्र की महिलाएं पुरुषों से आगे रही है मतदान करने में.
इन 8 लोकसभा क्षेत्र महिला मतदाताओं ने किया अधिक मतदान
राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों में 60.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों में से 8 लोकसभा क्षेत्र ऐसे है जहां पर महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान किया है. राजस्थान की राजसमंद, बांसवाड़ा ,चूरू, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर, जालौर और पाली लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. बांसवाड़ा जिले की घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 82 .68 प्रतिशत सबसे अधिक मतदान हुआ है.