Rajasthan Lok Sabha Election Voting: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. आज जोधपुर लोकसभा सीट में वोटिंग बूथ पर मतदाताओं का उत्साह नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.
वहीं बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह, उचियारड़ा जालौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और पाली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने भी मतदान किया. जोधपुर लोकसभा सीट पर कुल 21 लाख 32 हजार 713 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता 11 लाख 15 हजार 681 वही महिला मतदाता 10 लाख 16 हजार 985 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 47 हैं. 1:00 तक 39.08% प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर तहसील के चौकड़ी खुर्द गांव में पुलिस कांस्टेबल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन लोग एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.
मोबाइल ले जाने से किया मना
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पीपाड़ शहर तहसील के चौकड़ी खुर्द गांव में पुलिस कांस्टेबल ने कुछ यूवको को बूथ में मोबाइल ले जाने से मना किया तो वो लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पहले कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की की और आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर कांस्टेबल के साथ मारपीट की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से की अपील
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से बिना डर व भय के मतदान करें भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्ण करें. कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में ना ले.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के हाथ निकल रही है नागौर सीट', मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान का वीडियो वायरल