Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मेवाड़ वागड़ की चार सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर शनिवार (20 अप्रैल) को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उदयपुर (Udaipur) पहुंचे और अपने प्रत्याशी ताराचंद मीणा के समर्थन में सभा की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. गहलोत ने कहा कि बीजेपी दुश्मनी पाल रही है. कांग्रेस खत्म कर दो, गांधी परिवार खत्म कर दो यह सोच रहे हैं. 


पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि 'हमारे राजनीति में दुश्मन नहीं होते हैं, ये बीजेपी दुश्मनी पाल रही है. यह सोच रहे हैं कि कांग्रेस को खत्म कर दो, गांधी परिवार को खत्म कर दो. अरे आप बेरोजगारी की बात करो, महंगाई की बात करो. मोदी सरकार ने कहा था कि 15-15 लाख खाते में डाल दूंगा, आए क्या पैसे? दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरियां दूंगा. 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देंगे, 20 करोड़ तो छोड़ो, एक करोड़ भी दी है क्या? ये लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं.'


गहलोत ने विधानसभा स्पीकर पर लगाया ये आरोप
अशोक गहलोत ने कहा कि गुलाब चंद कटारिया (असम के राज्यपाल) जयपुर आए हैं. उनको काम चुनाव में आना नहीं होता है. 26 अप्रैल को चुनाव है और अभी आप क्यों आए हो? आप चुनाव के बाद आते, हम आपका स्वागत करते. यह तरीका गलत है. जब सीपी जोशी विधानसभा स्पीकर थे, तो उन्होंने कांग्रेस की एक भी मीटिंग अटेंड नहीं की.


'इलेक्ट्रोल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला' 
अब वासुदेव देवनानी स्पीकर हैं वो बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि निर्मला सीतारमण के पति अर्थशास्त्री हैं, वह बोल रहे है कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है. 




ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: 'साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ...', BJP को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा