Watch: बीकानेर में कांग्रेस की टेबल पर मधुमक्खियों का हमला, कुर्सी छोड़ भागे कार्यकर्ता, मची अफरा-तफरी
Lok Sabha Elections 2024: बीकानेर में सुदर्शना नगर स्थित पवनपुरी कॉलोनी में 14 नंबर बूथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टेबल पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इससे वहां अफरा तफरी मच गई.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग के दौरान शुक्रवार ( 19 अप्रैल) को राजस्थान के बीकानेर में मधुमखियों ने हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई. यहां के सुदर्शना नगर स्थित पवनपुरी कॉलोनी में 14 नंबर बूथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टेबल लगी हुई थी और वहां कई लोग बैठे हुए थे. अचानक कहीं से मधुमक्खियों का झुंड आया और उसने हमला कर दिया. यह देख कर वहां बैठे लोग दहशत में आ गए और टेबल छोड़ कर भाग गए.
हमला इतना भीषण था कि वहां दुबारा किसी के जाने की हिम्मत नहीं हुई. कांग्रेस पार्टी की चुनाव सामग्री और फर्नीचर भी बहुत देर तक वैसे ही पड़ा रहा. आप वीडियो में देख सकते हैं कि मधुमक्खियां किस तरह से हवा में जमा हैं. बता दें पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें बीकानेर लोकसभा सीट भी शामिल है. इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री गोविंद राम मेघवाल को उतारा है.
बीकानेर में कांग्रेस के चुनावी टेबल पर मधुमखियों का हमला @INCRajasthan pic.twitter.com/7kKrhWUxaO
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 19, 2024
कुल 20,48,399 मतदाता
अर्जुन राम मेघवाल 2009 से बीकानेर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो लगातार चौथी बार संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के चुनाव में BJP के अर्जुन राम मेघवाल ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 5,84,932 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के शंकर पन्नू 2,76,853 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। इन आठों विधानसभाओं में कुल 2048399 मतदाता हैं, जो बीकानेर का भावी सांसद चुनेंगे. इनमें 2048399 मतदाताओं में 1078046 पुरुष और 970321 महिला मतदाता हैं, जबकि 32 वोटर थर्ड जेंडर हैं. इनके अलावा 2349 सर्विस वोटर भी हैं.