Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी की बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी का आरोप है कि निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम, फोटो और बीजेपी का चुनाव चिन्ह चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, "माफ करना मोदी जी हम कैलाश की जगह रविंद्र दे रहे हैं." उसके नीचे लिखा है, "मोदी का परिवार." साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का नाम और फोटो भी है. नीचे बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल है.


दरअसल, लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट में से एक बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. एक-दूसरे पर बयानबाजी के बाद अब शिकायतों का दौर शुरू है. बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है इसकी जांच कर रहे हैं. इसकी संबंधित एसडीएम से जांच करवाएंगे. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.




बता दें कि बाड़मेर सीट पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है. लेकिन शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. अब तक नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी ही कर रहे थे.


बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर हो रहा था, जिसमें एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो और दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का फोटो लगा हुआ है. वहीं, पोस्टर बीजेपी का सिंबल भी लगा हुआ है. यह पोस्टर सामने आने के बाद मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है. 


उधर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने चीफ इलेक्शन ऑफिसर राजस्थान को शिकायत की है. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि शिकायत कॉपी हमें मिली है. जांच कर रहे हैं. संबंधित एसडीएम से जांच करवाई जा रही है. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Lok Sabha Election: अब राजस्थान में CM योगी की एंट्री, इन तीन लोकसभा सीटों पर भरेंगे हुंकार