Times Now ETG Survey: राजस्थान में BJP फिर करेगी कमाल या कांग्रेस मारेगी बाजी? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Times Now ETG Survey Rajasthan: टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
![Times Now ETG Survey: राजस्थान में BJP फिर करेगी कमाल या कांग्रेस मारेगी बाजी? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 BJP Congress Survey NDA may get 24 25 seats and INDIA may get 1 seat Times Now ETG Survey: राजस्थान में BJP फिर करेगी कमाल या कांग्रेस मारेगी बाजी? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/77732fbb98a147b6ba2fae70d76109261712378103641489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. यहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की. राजस्थान में मौजूदा समय में बीजेपी की ही सरकार भी है. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्या लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी राजस्थान में कमाल कर पाएगी? इसी पर टाइम्स नाउ ईटीजी (Times Now ETG Survey) का सर्वे सामने आया है, जिससे स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर क्लीन स्वीप कर सकती है.
टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे के मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलने जा रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी (एनडीए) को प्रदेश की सभी 20-25 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) इस चुनाव में काफी नीचे नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो से एक सीट मिलने की उम्मीद है. वहीं सर्वे में अन्य उम्मीदवारों के शून्य पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.
बीजेपी को इतने फीसदी वोट मिलने की संभावना
वहीं अगर बात वोट शेयर की करें तो सर्वे में राजस्थान में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं इस सर्वे में कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही अन्य पार्टियों या उम्मीदवारों को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
सर्वे के मुताबिक किसे कितनी सीटें?
बीजेपी (NDA)- 24-25
कांग्रेस (I.N.D.I.A)- 0-1
अन्य- 0
क्या कहते हैं पिछले आंकड़े?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. प्रदेश में बीजेपी को 24 लोकसभा सीटों पर शानदार जीत मिली थी तो वहीं एक सीट बीजेपी की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में गई थी. कई सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ने कांग्रेस के प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)