बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
Lok Sabha Elections: बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी ने दावा किया कि बाड़मेर-जैसेलमेर सीट पर हनुमान बेनीवाल का उन्हें समर्थन मिला है. इस सीट से रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. वोटिंग से पहले राजस्थान में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. हनुमान बेनिवाल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपना समर्थन दिया है. BJP सांसद कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में शामिल हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP का समर्थन मिलने का दावा किया है. बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ((Ravindra Singh Bhati) ) मैदान में हैं, जिनकी राजस्थान में इन दिनों खूब चर्चा है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाड़मेर के जिला संयोजक गजेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में RLP के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (25 अप्रैल) को बाड़मेर में बीजेपी सांसद और उम्मीदवार कैलाश चौधरी को समर्थन करने का भरोसा दिलाते हुए संकल्प लिया. इसके लिए बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल और पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.
RLP ने कैलाश चौधरी को दिया समर्थन
बीजेपी नेता कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के रालोपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में बीजेपी को समर्थन दिया. मैं समस्त RLP कार्यकर्ताओं व RLP सुप्रीमो हनुमान जी बेनिवाल का धन्यवाद देता हूं''.
आज बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के रालोपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में भाजपा को समर्थन दिया। मैं समस्त RLP कार्यकर्ताओं व RLP सुप्रीमो श्री हनुमान जी बेनिवाल का धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/brPEbYTrnG
— Kailash Choudhary (मोदी का परिवार) (@KailashBaytu) April 25, 2024
ऐसा माना जा रहा है कि RLP के समर्थन से बीजेपी के मौजूदा सांसद और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी को इससे फायदा मिल सकता है. कांग्रेस के लिए अब यहां चुनौती बढ़ गई है. कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. इनमें 12 सीटों पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को मतदान खत्म हो चुका है. बाकी 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.