Rajasthan Lok Sabha Election: उम्मीदवारों के दिख रहे अनूठे अंदाज, फसल काटकर तो कभी ठुमके लगाकर मांग रहे वोट
Rajasthan Lok Sabha Chunav: बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव गांव-गांव में जाकर मतदाताओं से अपील कर रही हैं कि एक बार BSP को वोट देकर तो देखो, अगर वोट ही नहीं दोगे तो कैसे पता चलेगा की BSP कुछ कर सकती है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव रंग पकड़ने लगा है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुट गए हैं. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में अब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाता को रिझाने के लिए खेतों में फसल कटाई कर रहे हैं, तो कहीं ठुमके लगाकर रात-दिन प्रचार में जुट हैं.
राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव सुबह से शाम तक ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. संजना जाटव जब कड़कड़ाती धूप में चुनाव प्रचार करते हुए एक गांव में जा रही थीं, तभी रास्ते में उन्होंने किसानों को गेंहू की फसल काटते हुए देखा. इस दौरान वह गाड़ी से उतरकर खेतों में में पहुंच गईं और खुद फसल काटने लगीं. यहां संजना जाटव फसल पूरे अनुभव के साथ काट रही थीं.
कार्यकर्ताओं के साथ किया डांस
इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली कार्यकर्ताओं के साथ डीजे पर डांस करने लग गए. बता दें रामस्वरूप कोली कभी ऊंट गाड़ी चलाते हुए नजर आए, तो कभी ट्रैक्टर पर बैठकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते दिखाई दिए. रामस्वरूप कोली प्रचार करने के अनोखे तरीके अपनाने में जरा भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं.
बसपा प्रत्याशी ने की ये अपील
वहीं बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव भी दिन-रात गांव-गांव में जाकर मतदाताओं से अपील कर रही हैं कि एक बार बसपा को वोट देकर तो देखो, अगर वोट ही नहीं दोगे तो कैसे पता चलेगा की बसपा कुछ कर सकती है या नहीं? एक बार बसपा को आजमा कर देखो और फिर क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उन पर काम होगा. दरअसल भरतपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए तीनों ही पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में जाट मतदाता अधिक हैं, उसके बाद अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और बसपा प्रत्याशी गांव-गांव अपने अनूठे तरीके से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं.