Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बढ़ती गर्मी के साथ राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ने लगा है. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर रण तैयार हो चुका है. इस रण को जीतने के लिए राजनीतिक दलों के योद्धा मैदान में उतर चुके हैं. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक नेता ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो के जरिए वोटरों पर प्रभाव डालने का प्रयास कर रहे हैं.


प्रदेश में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होगा. इससे पहले कई तरह के भ्रामक प्रचार को लेकर राजनेता अपना स्पष्टीकरण करते दिख रहे हैं.


बाड़मेर जैसलमेर पर त्रिकोणीय मुकाबला
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के चलते राजनेताओं के पसीने छूट रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद विधायक हरीश चौधरी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ने सांझा रूप से एक वीडियो जारी कर कहां है कि जाट समाज की ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है. जिसमें जाट समाज के द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी का समर्थन किया गया हो. उसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी वह पूर्व सांसद हरीश चौधरी की सहमति भी दी गई है. ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.



हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी वीडियो किया जारी
हेमाराम चौधरी ने कहा है कि इस तरह का भ्रामक प्रचार बीजेपी व निर्दलीय की ओर से किया जा रहा है. जाट समाज की ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है. चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं. कांग्रेस पार्टी के लिए ही काम करेंगे. इस तरह के भ्रामक प्रचार-प्रसार से मतदाताओं के दिमाग में भ्रम पैदा किया जा रहा है.


चौधरी ने कहा कि हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ पूरा जाट समाज है. इस तरह के भ्रामक प्रचार से वोटरों को भ्रमित किया जा रहा है. बीजेपी व निर्दलीय उम्मीदवार इस तरह की भ्रामक प्रचार से जीतना चाहते हैं. मैं बता देता हूं कि इनके मंसूबे कतई पूरे नहीं होंगे.


‘ऐसी कोई बैठक नहीं हुई जिसमें कैलाश चौधरी का समर्थन किया’
वहीं बायतू विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि जाट समाज की ऐसी कोई बैठक नहीं हुई जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन दिया गया हो ना ही किसी ने इस तरह की बैठक बुलाई है. यह वोटरों को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल के साथ पूरा जाट समाज साथ हैं.


इस तरह के भ्रामक प्रचार के कारण मतदाताओं में दुष्प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी व निर्दलीय उम्मीदवार के द्वारा इस तरह के भ्रामक प्रचार कर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश है.


निर्दलीय और बीजेपी पर लगाया भ्रामक प्रचार का आरोप
हरीश चौधरी ने कहा निर्दलीय और बीजेपी की ओर से इस तरह का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है हमने इसकी निर्वाचन आयोग को भी शिकायत दी है. निर्वाचन आयोग जिसने भी सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रामक प्रचार का वीडियो अपलोड किया है उसपर कार्रवाई करें बीजेपी और निर्दलीय को हार की बौखलाहट है. इसलिए वो निम्न स्तर की हरकत कर रहे हैं. 


बता दें कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इन दोनों के सामने बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं. जिसके चलते बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणिय रोचक मुकाबला बन गया है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं BJP-कांग्रेस समर्थकों में मारपीट, कहीं पैर के अंगूठे पर लगाई स्याही, मतदान की 10 दिलचस्प बातें