Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर घमासान के आसार नजर आ रहे हैं. इन दिनों ऐसी चर्चा हो रही है कि पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी (Lalit Kishor Chaturvedi) के बेटे डॉ. लोकेश चतुर्वेदी (Lokesh Chaturvedi) कांग्रेस में जाने के इच्छुक है.


हालांकि अगर लोकसभा कोटा बूंदी से उन्हें टिकट मिलता है तो ही वह कांग्रेस में जाएंगे. डॉ. लोकेश चतुर्वेदी ने बताया कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की और वरिष्ठ लोगों की अनदेखी हो रही है. ये जानकारी ऐसे समय में आई है जब रविवार को ही राजस्थान में कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.


डॉ. लोकेश चतुर्वेदी करीब 10 साल से भी अधिक समय से लाडपुरा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. तब भी उन्हें कोई ना तो बड़ा पद दिया गया और ना ही उन्हें टिकट दिया गया. वह कोटा की राजनीति में लम्बे समय से सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से पार्टी में काम करने वाले निस्वार्थ लोगों को मौका नहीं मिल रहा है. डॉ. लोकेश चतुर्वेदी लोकसभा का भी टिकट मांग रहे हैं, लेकिन बीजेपी की पहली सूची में आए नामों के बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बनाया है.


एक बड़े नेता के भी कांग्रेस में जाने की चर्चा 
डॉ. लोकेश चतुर्वेदी ने कहा कि यह कांग्रेस को विचार करना है कि उनका निर्णय क्या होता है, लेकिन वह कांग्रेस में जाने के इच्छुक हैं. वहीं दूसरी ओर कोटा के एक दिग्गज नेता के भी कांग्रेस में जाने की चर्चा है.


उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया में खुलकर चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी कांग्रेस में जाने के पीछे भी उनकी उपेक्षा बताई जा रही है. यदि ये दो बडे़ नाम कांग्रेस में जाते हैं तो कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जीरे के दाम में आई गिरावट, मंडियों में आवक बढ़ने से 700 से 350 रुपये तक गिरा भाव