Lok Sabha Elections: राजस्थान में लगातार बढ़ रहा BJP का कुनबा, कोटा में 300 से ज्यादा कांग्रेसियों ने छोड़ा हाथ का साथ
Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा में एक बार फिर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बीजेपी का दामन थामा है. इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध कर तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार हर रोज बढ़ रहा है. इस बार कोटा में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बीजेपी का दामन थामा है. कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस के महापौर राजीव अग्रवाल भारती सहित 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी से जुड़ गए है. जबकि एक अन्य कार्यक्रम में 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी नेता हरिकृष्ण अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका बीजेपी परिवार में स्वागत किया है.
300 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
उपभोक्ता हॉलसेल भंडार कोटा अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला के आतिथ्य में कोटा उत्तर विधानासभा रामपुरा मंडल से शुभम मेहरा व अभिषेक जैन के नेतृत्व में 300 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस को छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने सभी युवाओं को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर व ऑनलाइन मिस कॉल करवाकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
‘राम मंदिर का विरोध कर तुष्टीकरण की सारी हदें पार की’
इस अवसर पर महापौर राजीव भारती ने कहा कि वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे. नीतिविहीन कांग्रेस नेतृत्व ने राम मंदिर का विरोध कर तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. रामभक्त होने के कारण इससे उन्हें बहुत पीड़ा पहुंची है. उन्होंने दुख जताया कि बीजेपी परिवार में सम्मिलित होने में उन्होंने बहुत देर कर दी. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी को मजबूत करने और लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला को बड़े अंतर से जिताने के लिए काम करेंगे.
वहीं हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और आज इन युवाओं ने कांग्रेस का हाथ छोडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लोककल्याणकारी नितियों व सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम लेगा करवट, कई जिलों में बारिश के आसार, जानें- IMD अपडेट